
मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। भारी बारिश और जलभराव के खतरे को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने 18 और 19 अगस्त 2025 को सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का ऐलान किया था। इस दौरान भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, जिसमें अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी। अब आपको बताते हैं कि 20 अगस्त को कहां-कहां छुट्टियों का ऐलान हुआ है।
20 अगस्त को मुंबई के स्कूल बंद होंगे या नहीं?
20 अगस्त 2025 को लेकर BMC ने अभी तक कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। ऐसे में स्टूडेंट्स और पैरेंट्स में यह सवाल बना हुआ है कि क्या बुधवार को भी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। IMD ने 21 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसके चलते स्थिति पर नजर रखी जा रही है। BMC ने लोगों से अपील की है कि वे ताजा अपडेट्स के लिए आधिकारिक सूचनाओं पर ध्यान दें।
नवी मुंबई, पनवेल, ठाणे और पालघर में 20 अगस्त को छुट्टी
नवी मुंबई में 20 अगस्त 2025 को स्कूलों और कॉलेजों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। पनवेल म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने भी 20 अगस्त को सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया है। यह निर्णय भारी बारिश और सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। पनवेल में जलभराव और यातायात की समस्याओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया।इसके अलावा पालघर और ठाणे में भी अवकाश घोषित किया गया है।
मुंबई में 19 अगस्त को कैसा रहा बारिश का हाल
IMD के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 19 अगस्त को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई। सांताक्रूज में 163.4 मिमी, विक्रोली में 161.5 मिमी, और जुहू में 118.5 मिमी बारिश हुई। इस बारिश ने सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा कर दी।
मुंबई के आसपास के इलाकों में भी स्कूल रहे बंद
मुंबई के अलावा, ठाणे, भिवंडी, और पालघर जैसे आसपास के जिलों में भी 19 अगस्त को स्कूल और कॉलेज बंद रहे। ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने भी IMD के रेड अलर्ट को देखते हुए यह फैसला लिया था। 20 अगस्त को लेकर इन इलाकों में भी अभी कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है।
पैरेंट्स और स्टूडेंट्स के लिए सलाह
BMC और स्थानीय प्रशासन ने पैरेंट्स और स्टूडेंट्स से अपील की है कि वे बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें। स्कूल बंद होने की स्थिति में बच्चों को नदियों, नालों या जलभराव वाले इलाकों से दूर रखें। ताजा अपडेट्स के लिए BMC के सोशल मीडिया हैंडल्स (@mybmc) और IMD की वेबसाइट पर नजर रखें।