
हरमनप्रीत कौर
महिला वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है और अब इसके लिए भारतीय महिला टीम की स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। कप्तानी की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर को मिली है, जबकि उपकप्तानी स्मृति मंधाना को मिली है। टीम में पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाली प्लेयर्स को चांस मिला है।
शेफाली वर्मा को नहीं मिली जगह
भारतीय टीम की स्टार ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में जगह दी थी। लेकिन वह प्रभावित करने में सफल नहीं हो पाई थी। तब उनके बल्ले से सिर्फ 3, 47, 31 और 75 रन ही निकले। जबकि ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ उन्होंने 3, 3 और 41 रन ही बनाए। जबिक भारतीय महिला टीम के लिए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की जोड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया था और अपने दम पर टीम को कई मैच भी जिताए थे। वर्ल्ड कप 2025 के लिए मंधाना-रावल की जोड़ी पर ही भरोसा किया है।
(खबर अपडेट हो रही है)