खौफ में थी बॉलीवुड की टॉप हसीना, 20 मर्डर के आरोपी गैंगस्टर संग की फिल्म, अब बताई कैसी हो गई थी हालत


bhagyashree- India TV Hindi
Image Source : @BHAGYASHREE.ONLINE
भाग्यश्री।

बॉलीवुड में अपनी पहली ही फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से रातों-रात स्टार बनीं अभिनेत्री भाग्यश्री ने हाल ही में अपने करियर से जुड़ा एक ऐसा किस्सा साझा किया, जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक बार फिल्म की शूटिंग के दौरान एक रियल गैंगस्टर के साथ काम किया था और वो भी ऐसे व्यक्ति के साथ, जिस पर 20 से ज्यादा हत्याओं* का आरोप था। भाग्यश्री ने यह खुलासा दूरदर्शन सह्याद्री को दिए एक इंटरव्यू में किया। उन्होंने बताया कि यह अनुभव एक तेलुगु फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ था, जिसमें उन्होंने एक पत्रकार का किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी उन अपराधियों की सच्ची जिंदगी पर आधारित थी, जिन्हें विशेष अनुमति लेकर जेल से बाहर लाया गया था, ताकि वे खुद अपनी कहानी को पर्दे पर निभा सकें।

घबरा गई थी भाग्यश्री

भाग्यश्री ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि शूटिंग में एक कुख्यात गैंगस्टर शामिल होगा तो वह काफी डरी हुई थीं। उन्होंने कहा, ‘मैं सेट पर बैठी थी, तभी किसी ने कहा गैंगस्टर भाई आ रहे हैं। उन्होंने 20-30 लोगों का मर्डर किया है।’ मेरा दिल धड़कने लगा।’ लेकिन असली झटका तब लगा जब वह गैंगस्टर सेट पर पहुंचा। उन्होंने आगे कहा, ‘उसने केसरिया कपड़े पहने थे, गले में मोटी-मोटी चेन थीं, और उसके साथ 10-12 बॉडीगार्ड भी थे। वह आया, बैठा और बोला, ‘मुझे तुम बहुत पसंद हो।’ कुछ पल के लिए मेरी सांस रुक गई। लगा, अब क्या होगा?’

बढ़ गई थी भाग्यश्री की टेंशन

भाग्यश्री ने कहा कि उस गैंगस्टर की बात सुनकर वह डर गईं, लेकिन फिर उसने कहा कि उसकी बहन भी उन्हीं की तरह दिखती है और वह उन्हें देखकर उसकी याद में भावुक हो गया। इस बात से उन्हें थोड़ी राहत मिली और धीरे-धीरे शूटिंग के दौरान उनका डर भी कम हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म का उद्देश्य यह दिखाना था कि कोई भी इंसान जन्म से अपराधी नहीं होता, हालात और परिस्थितियां अक्सर इंसान को उस रास्ते पर ले जाती हैं।

भाग्यश्री का फिल्मी सफर

1989 में हिमालय दासानी से शादी करने के बाद भाग्यश्री ने फिल्मों से दूरी बना ली थी, हालांकि उन्होंने कुछ प्रोजेक्ट्स में काम करना जारी रखा। लेकिन ‘मैंने प्यार किया’ जैसी जबरदस्त शुरुआत के बाद इंडस्ट्री में उनकी मौजूदगी कम होती चली गई। अब वो कई साल बाद कमबैक की हैं और टीवी के पर्दे पर नजर आती हैं। उन्हें कई रियलिटी शोज में देखा गया है। एक कपल शो में वो अपने पति के साथ भी नजर आ चुकी हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *