
चाची भतीजे की प्रेम कहानी
यूपी के कौशाम्बी जिले में चाची और भतीजे की अनोखी प्रेम कहानी का मामला सामने आया है। जब इसका खुलासा हुआ और बीच में परिवार आया तो चाची ने जहर खाकर अपनी जान दे दी, फिर प्रेमिका चाची की मौत से आहत भतीजे ने भी जहर खा लिया, जो जिला अस्पताल में जीवन और मौत की जंग लड़ रहा है। घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के हटवा रामपुर की है, जहां की विमला देवी पत्नी पिंटू उम्र लगभग 36 वर्ष का अपने परिवार के भतीजे विशाेक उर्फ रामराज पुत्र बच्चा लाल उम्र लगभग 20 वर्ष के साथ दो साल पहले प्रेम संबंध चल रहा था।
चाची भतीजे का प्रेम संबंध
इस अनोखी प्रेम कहानी के बारे में जानकर आप भी हैरान होंगे। मृतका चाची विमला का पति पिंटू बाहर रहता है और परिवार चलाने के लिए काम करता है। इस बीच चाचा की गैरमौजूदगी में चाची और भतीजे का प्यार परवान चढ़ा तो परिवार की बंदिशे भी शुरू हो गईं, जिसके बाद आपस में विवाद हुआ और मामला पुलिस तक पहुंचा। इस पूरे वाकये के बाद दोनों पक्षों ने आपस में समझौता भी कर लिया। वहीं अचानक गुमसुम रह रही प्रेमिका चाची विमला देवी ने जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई।
चाची की मौत की खबर सुन भतीजे ने खाया जहर
उसकी मौत की खबर जब प्रेमी भतीजे को लगी तो उसने भी जहर खा लिया। जहर खाने के बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लाए, जहां उसका इलाज चल रहा है और वह जीवन के लिए मौत से संघर्ष कर रहा है। घटना के संबंध में प्रेमी भतीजे विशोक की मां गुड़िया देवी ने बताया कि दोनों आपस में मोबाइल पर बात करते थे, जिसको लेकर दो साल पहले विवाद हुआ था। जिसपर बाद में समझौता भी हो गया था, लेकिन कल विमला देवी ने जहर खाकर जाना दे दी और उसकी मौत हो गई। इसके बाद मेरे बेटे ने भी जहर खा लिया।
कौशांबी एडिशनल एसपी ने बताया कि मंझारपुर थाने में एक तहरीर आई है कि महिला ने कुछ नशीला पदार्थ खा लिया है जिसको अस्पताल में एडमिट कराया गया है। उसके भतीजे ने भी कुछ नशीला पदार्थ खा लिया है उसका भी इलाज अस्पताल में चल रहा है।
(कौशांबी से अयमान अहमद की रिपोर्ट)