
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो
हर दिन सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के वीडियो और फोटो पोस्ट करते रहते हैं जिन्हें हमारी तरह आप भी देखते ही होंगे। सुबह से लेकर शाम तक कई सारे पोस्ट हमें सोशल मीडिया पर नजर आते हैं और उन्हीं सब के बीच में कुछ वायरल और अतरंगी पोस्ट भी नजर आते हैं। उस वायरल पोस्ट में ऐसे वीडियो या फिर फोटो होते हैं कि उन्हें देख लोग रिएक्ट करने से खुद को रोक ही नहीं पाते हैं। अभी भी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इस फोटो में एक डॉक्टर का Ad है। जिसने भी वो लिखा है, बहुत ही कमाल का लिखा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल फोटो में क्या दिखा?
आप सभी सुभाष चंद्र बोस का दिया हुआ नारा ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ तो बचपन से सुनते आ रहे होंगे। एक बंदे ने इसी नारे को बदलते हुए अपना प्रचार किया जिसकी फोटो अभी वायरल हो रही है। फोटो में लिखा हुआ नजर आता है, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें 4 बजे रिपोर्ट दूंगा। डॉ. गुप्ता पैथोलॉजी लेबोरेटरी।’ किसी को भी अब तक अपने लैब का ऐसा प्रचार करते हुए नहीं देखा है और शायद यही वो कारण है कि फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यहां देखें वायरल पोस्ट
आपने अभी जो फोटो देखी उसे इंस्टाग्राम पर meme.edition2.0 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 7 हजार 900 से अधिक लोगों ने लाइक किया है। फोटो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इतने दिन कहां थे गुप्ता साहब। दूसरे यूजर ने लिखा- ये तो अलग बात है। तीसरे यूजर ने लिखा- क्रिएटिविटी अपने चरम पर है। वहीं बहुत सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
काम न रुके इसलिए बंदे ने लगाया गजब का दिमाग, आप भी देखें वायरल Video
ये पक्का अलग किस्म का प्राणी है, इसकी हरकत देख आप भी हो जाएंगे हैरान, देखें Video