केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि इस साल दिवाली और छठपूजा के सीजन में देशभर में 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा, रेल मंत्री ने बिहार के लिए एक नई वंदे भारत और चार नई अमृत भारत ट्रेनों का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्णिया से पटना के लिए एक और वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी, जबकि चार नई अमृत भारत ट्रेनें क्रमश: गयाजी से दिल्ली, सहरसा से अमृतसर, छपरा से दिल्ली और मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के लिए चलेंगी।
20 प्रतिशत की छूट के साथ एक कन्फर्म टिकट
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई नीति के तहत, 13-26 अक्टूबर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को इस त्योहारी सीजन के दौरान 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच यात्रा करने पर उनके वापसी किराए पर 20 प्रतिशत की छूट के साथ एक कन्फर्म टिकट मिलेगा।
खबर अपडेट की जा रही है….