भारत-चीन के बीच सुलझ गया LAC पर एक बड़ा विवाद, वांग यी की भारत यात्रा के बाद चीनी विदेश मंत्रालय का बयान


चीन के विदेश मंत्री वांग यी और पीएम मोदी। - India TV Hindi
Image Source : PTI
चीन के विदेश मंत्री वांग यी और पीएम मोदी।

बीजिंग: भारत और चीन सीमा विवाद से जुड़ी एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। अपने विदेश मंत्री वांग यी की नई दिल्ली यात्रा के बाद चीनी विदेश मंत्रालय ने भारत के साथ सीमा पर एक बड़ा विवाद सुलझाने का दावा किया है। चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार दौरान भारत और चीन के बीच सीमा प्रबंधन और नियंत्रण पर एक साझा समझ बनी है। इससे दोनों देशों के बीच करीब 5 साल से कायम सीमा पर तनाव में कमी आने की संभावना है।

चीन के विदेश मंत्रालय ने दिया बयान

चीन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत और चीन के बीच यह समझौता विदेश मंत्री वांग यी की 18 और 19 अगस्त को भारत की यात्रा के बाद संभव हो सका है। इस दौरान उन्होंने (वांग) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ व्यापक वार्ता की। इसके साथ ही वह पीएम मोदी से भी मिले थे।

भारत चीन में क्या बनी बात?

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने वांग की यात्रा के परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्ष विभिन्न क्षेत्रों में वार्ता तंत्र को बहाल करने, पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को गहरा करने, बहुपक्षवाद को कायम रखने, वैश्विक चुनौतियों से मिलकर निपटने और धमकाने वाली एकतरफा कार्रवाइयों का विरोध करने पर भी सहमत हुए। उन्होंने कहा, ‘‘सीमा के मुद्दे पर, दोनों पक्षों के बीच नई साझा समझ बनी है, जिसमें सामान्य प्रबंधन एवं नियंत्रण, सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने और उन क्षेत्रों में सीमा वार्ता शुरू करने पर सहमति व्यक्त की गई है जहां शर्तें पूरी होती हैं।’’ 

भारत-चीन के रणनीतिक संबंधों में सुधार

भारत के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क घोषणाओं का स्पष्ट संदर्भ देते हुए माओ निंग ने कहा कि अपनी बैठकों में, वांग ने यह भी कहा कि ‘‘मौजूदा परिस्थितियां चीन-भारत संबंधों के रणनीतिक महत्व और द्विपक्षीय सहयोग के रणनीतिक मूल्य को रेखांकित करती हैं।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वांग की बैठक के बारे में विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि वांग ने उन्हें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली कियांग की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं। (भाषा) 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *