भिवानी में मनीषा हत्याकांड पर बिश्नोई गैंग ने किया पोस्ट, कहा- ‘हम कातिल को मौत के घाट…’


Bhiwani manisha murder case bishnoi gang- India TV Hindi
Image Source : REPORTER/ANI
भिवानी मर्डर केस में बिश्नोई गैंग की एंट्री।

हरियाणा के भिवानी में 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा की मौत को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस हत्याकांड को लेकर जनता में आक्रोश फैला हुआ है। सरकार और पुलिस ने कहा है कि वह मनीषा और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इस बीच अब इस केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एंट्री हो गई है। भिवानी में मनीषा हत्याकांड पर बिश्नोई गैंग ने पोस्ट कर के बड़ी चेतावनी जारी की है। बिश्नोई गैंग ने कहा है कि अगर पुलिस इंसाफ नहीं दिलवा पाई तो वो कातिल को मौत के घाट उतार देंगे।

क्या है ये पूरा मामला?

दरअसल, बीते शिक्षिका मनीषा कथित तौर पर 11 अगस्त को स्कूल से निकलने के बाद एक नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन को लेकर पूछताछ करने गई थी। इसके बाद से ही मनीषा लापता थी। इसके बाद 13 अगस्त को मनीषा की लाश भिवानी के एक खेत में मिली थी। जनता के भारी आक्रोश के बाद अब हरियाणा सरकार ने इस केस को सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है।

बिश्नोई गैंग ने क्या कहा?

भिवानी में हुए मनीषा हत्याकांड को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की पोस्ट सामने आई है। पोस्ट में गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई ने लिखा कि अगर हरियाणा पुलिस इंसाफ नहीं दिलवा पाई तो हम कातिल को मौत के घाट उतार देंगे। लॉरेंस और रोहित गोदारा दोनों गैंग मनीषा हत्याकांड के जरिए हरियाणा में अपने अपने वर्चस्व का दावा ठोंक रहे हैं।

कनाडा में हत्या की भी ली जिम्मेदारी

इतना ही नहीं, पोस्ट में गोल्डी ढिल्लों ने कनाडा के ब्रैम्पटन में जो सोनू छठा की हत्या की जिम्मेदारी भी ली है। पोस्ट में लिखा गया है कि लॉरेंस के करीबी एमपी धनुआ के मर्डर की साजिश में शामिल था और लॉरेंस के नाम पर उगाही कर रहा था, इसीलिए उसे मौत के घाट उतारा। बता दें कि गोल्डी ढिल्लों फिलहाल कनाडा में है और लॉरेंस जेल में।

ये भी पढ़ें- भिवानी मनीषा मौत केस में नया मोड़, तीसरी बार होगा पोस्टमार्टम, CBI करेगी जांच

भिवानी शिक्षिका हत्याकांड मामले ने पकड़ा तूल, हरियाणा के इन जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *