
फिल्म के एक सीन में शिव राजकुमार।
पिछले कुछ सालों में फिल्म जगत में फिल्मों को री-रिलीज करने का दौर शुरू हो चुका है। ‘सनम तेरी कसम’, ‘लैला मजनू’, ‘तुम्बाड’ और ‘शोले’ सहित कई फिल्मों को सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया और इन फिल्मों को दर्शकों से बढ़िया रिस्पॉन्स भी मिला। लेकिन, क्या आप उस फिल्म का नाम जानते हैं, जिसे एक-दो बार नहीं बल्कि 550 बार री-रिलीज किया जा चुका है। और तो और अपने इस रिकॉर्ड के चलते इस फिल्म का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। खास बात तो ये है कि कई बार री-रिलीज किए जाने पर भी इस फिल्म को दर्शक बहुत चाव से देखते हैं। हम बात कर रहे हैं ‘ओम’ फिल्म की।
अंडरवर्ल्ड पर बनी पहली कन्नड़ फिल्म
ओम एक कन्नड़ फिल्म है, जिसमें कन्नड़ अभिनेता शिव राजकुमार और प्रेमा लिड रोल में दिखाई दिए थे। 1995 में रिलीज हुई ओम पहली कन्नड़ फिल्म थी, जो अंडरवर्ल्ड की दुनिया पर बनी थी। इस क्राइम-ड्रामा में एक गैंगस्टर की कहानी दिखाई गई थी, जो खून-खराबे और जुर्म की दुनिया छोड़कर सामान्य जिंदगी जीने लगता है। जब ये फिल्म रिलीज हुई तो इसे इतना पसंद किया गया कि तेलुगु में भी इसे रीमेक किया गया और हिंदी में भी।
हिंदी वर्जन में नजर आए थे सनी देओल
ओम फिल्म के हिंदी वर्जन की बात करें तो इसमें सनी देओल लीड रोल में नजर आए थे। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि ‘अर्जुन पंडित ‘ (1999) है, जो ‘ओम’ का अनौपचारिक हिंदी रीमेक है। सनी देओल के साथ फिल्म में जूही चावला लीड रोल में दिखाई दी थीं और फिल्म का निर्देशन राहुल रवैल ने किया था। जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसे भी दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।
हर दो हफ्ते में होती थी रिलीज
अंडरवर्ल्ड की कुख्यात दुनिया पर बनी ‘ओम’ को इतना पसंद किया गया कि इसे हर दो हफ्ते में मेकर्स रिलीज कर देते थे। यही नहीं, इस फिल्म को कन्नड़ इतिहास की सबसे ज्यादा स्क्रीन की जाने वाली फिल्म भी बताया जाता है। फिल्म के बजट की बात करें तो इसका बजट 70-75 लाख बताया जाता है और इसने बॉक्स ऑफिस पर उन दिनों 5 करोड़ का कलेक्शन किाय था। अब तक इस फिल्म को 550 बार री-रिलीज किया गया, जिसके चलते इसका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है।
