
पृथ्वी शॉ
चेन्नई में इन दिनों बुची बाबू टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट का तीसरा मैच महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने शानदार शतक लगाया है। यह महाराष्ट्र के लिए शॉ का डेब्यू मैच है। इससे पहले वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं। छत्तीसगढ़ के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 141 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के (कुल 16 चौके-छक्के) की मदद से 111 रन बनाए।
शॉ की शतकीय पारी के बदौलत महाराष्ट्र ने बनाए 217 रन
इस मुकाबले में महाराष्ट्र की शुरुआत बेहद शानदार रही। पृथ्वी शॉ और सचिन दास ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े, जिसमें से 55 रन शॉ ने बनाए थे। अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान वह 9 चौके लगा चुके थे। पहला विकेट गिरने के बाद महाराष्ट्र की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई। लेकिन शॉ ने एक छोर से पारी को संभाले रखा। महाराष्ट्र की टीम इस मैच में पहली पारी में 217 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। शॉ इस मैच में शुभम अग्रवाल की गेंद पर स्टंप आउट हुए।
शतकीय पारी खेलने के बाद पृथ्वी शॉ ने क्या कहा?
वहीं शतकीय पारी खेलने के बाद पृथ्वी शॉ ने अपने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। पृथ्वी शॉ ने कहा कि मुझे फिर से क्रिकेट शुरू करने में कोई दिक्कत नहीं है। क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं। मैं बहुत ही आत्मविश्वासी इंसान हूं, मुझे खुद पर, अपने काम के तरीके पर पूरा भरोसा है। मुझे उम्मीद है कि यह सीजन मेरे और मेरी टीम के लिए वाकई अच्छा रहेगा।
मैं किसी की सहानुभूति नहीं चाहता- पृथ्वी शॉ
उन्होंने आगे कहा कि मैंने कुछ भी नहीं बदला। मैं सिर्फ बेसिक्स पर गया, वहीं चीजें कर रहा हूं जो मैं अंडर-19 के दिनों से करता आ रहा है, जिससे मैं भारतीय टीम में पहुंचा था। फिर से वही सब चीजें कर रहा है। ज्यादा अभ्यास करना, जिम जाना, दौड़ना। जाहिर है, ये छोटी-छोटी चीजें हैं, ये कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि मैं ये सब 12-13 साल की उम्र से कर रहा हूं। पृथ्वी शॉ ने इस दौरान ये भी कहा कि मैं किसी की सहानुभूति नहीं चाहता। ये ठीक है। मैंने पहले भी ऐसा देखा है। मुझे अपने परिवार का साथ मिला। और मेरे दोस्त भी, जो तब मेरे साथ थे जब मैं मानसिक रूप से ठीक नहीं थी। अभी तो, सब ठीक है।
यह भी पढ़ें
भारतीय क्रिकेट में होने वाला है बहुत बड़ा बदलाव, अब किसका होगा एकछत्र राज!
शुभमन गिल से पहले कौन था T20I में टीम इंडिया का उपकप्तान? भारत के लिए खेल चुका है 153 मुकाबले