
प्रेनेलन सुब्रायन
साउथ अफ्रीका की टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जिसमें उसे तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से सामना करना पड़ा। वहीं 19 अगस्त से शुरू हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत अफ्रीकी टीम ने शानदार तरीके से की जिसमें उन्होंने पहले मुकाबले को 98 रनों से अपने नाम किया। केर्न्स के मैदान पर खेले गए सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से ऑफ स्पिन गेंदबाज प्रेनेलन सुब्रायन को डेब्यू करने का मौका मिला जिसमें वह अपने पहले मुकाबले के बाद बॉलिंग एक्शन को लेकर विवादों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं।
प्रेनेलन सुब्रायन को आईसीसी ने दिया 14 दिन का समय
वनडे डेब्यू मैच में प्रेनेलन सुब्रायन ने 10 ओवर्स की गेंदबाजी में 46 रन देने के साथ एक विकेट हासिल किया। वहीं इस मैच के बाद उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर आईसीसी से शिकायत की गई जिसपर अब एक्शन लिया गया है। मैच अधिकारियों की रिपोर्ट में गेंदबाजी एक्शन की वैधता पर चिंता जताई गई है। अब प्रेनेलन सुब्रायन को आईसीसी की ओर से मान्यता प्राप्त टेस्ट फैसिलिटी में अपनी गेंदबाजी की जांच करानी होगी। सुब्रायन ने जुलाई महीने में जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलवायो में टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू किया था। सुब्रायन को अब उनके गेंदबाजी एक्शन की जांच के लिए आईसीसी की ओर से मान्यता प्राप्त किसी टेस्टिंग सेंटर जाना होगा, जिसमें उन्हें 14 दिन का समय दिया गया है।
वनडे सीरीज में गेंदबाजी करना जारी रखेंगे सुब्रायन
आईसीसी की तरफ से प्रेनेलन सुब्रायन को लेकर दी गई जानकारी के अनुसार उनके बॉलिंग एक्शन को लेकर टेस्टिंग सेंटर में की जाने वाली जांच के 14 दिनों के अंदर रिजल्ट आने तक वह बॉलिंग जारी रख सकते हैं। ऐसे में प्रेनेलन सुब्रायन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों में भी गेंदबाजी कर सकते हैं। यह पहली बार नहीं है जब सुब्रायन को अपने गेंदबाजी एक्शन को लेकर जांच का सामना करना पड़ा हो। दिसंबर 2012 में, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने दो अलग-अलग स्वतंत्र परीक्षणों में उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाए जाने के बाद उन्हें उसमें सुधार को लेकर समय दिया था, जिसके बाद जनवरी 2013 में सुब्रायन को फिर से गेंदबाजी करने की अनुमति दे दी गई थी।
ये भी पढ़ें
टी20 एशिया कप में केवल दो ही बल्लेबाज लगा सके हैं सेंचुरी, एक तो विराट कोहली, दूसरा कौन?
ICC ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर लिया बड़ा एक्शन, पहले वनडे में की थी ये बड़ी गलती