Bigg Boss 19: तय हो गई कंटेस्टेंट की लिस्ट! गौरव खन्ना से लेकर अशनूर कौर की होगी एंट्री, कई नाम उड़ा देंगे होश


Ashnoor Kaur, Gaurav Khanna- India TV Hindi
Image Source : @GAURAVKHANNAOFFICIAL @ASHNOORKAUR/INSTA
गौरव खन्ना और अशनूर कौर।

रिएलिटी टेलीविजन का सबसे चर्चित और बहुप्रतीक्षित शो ‘बिग बॉस 19’ कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहा है। सलमान खान एक बार फिर होस्ट की भूमिका में वापसी कर रहे हैं और इस बार का सीजन पहले से भी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। जैसे-जैसे 24 अगस्त का ग्रैंड प्रीमियर नजदीक आ रहा है, दर्शकों की उत्सुकता अपने चरम पर पहुंच चुकी है। सोशल मीडिया पर फैन क्लब्स संभावित प्रतियोगियों की सूचियां शेयर कर रहे हैं, लेकिन प्रतियोगियों के नाम अब कन्फर्म हो चुके हैं, जिसकी लिस्ट भी सामने आने लगी है। इस बार 15 चर्चित हस्तिया बिग बॉस 19 का हिस्सा बनेंगी और बीबी हाउस में एंट्री लेंगी।

सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कंटेस्टेंट

इंडिया टुडे ने सभी प्रतियोगियों की एक लंबी लिस्टा जारी की है। टीवी के लोकप्रिय अभिनेता गौरव खन्ना, जिन्होंने हाल ही में ‘अनुपमा’ से विदाई ली थी, इस बार बिग बॉस के सबसे महंगे कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं। ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया’ के विजेता रह चुके गौरव इस वक्त अपने करियर के पीक पर हैं और माना जा रहा है कि वे इस सीजन के मजबूत दावेदारों में से एक होंगे। अगर गौरव घर में एंट्री करते हैं तो उनकी लोकप्रियता काफी काम आएगी और वो अपने दमदार अंदाज और रियल साइड से लोगों को इंप्रेस कर सकते हैं।

कौन-कौन हैं कन्फर्म कंटेस्टेंट्स?

अशनूर कौर, चाइल्ड आर्टिस्ट रही हैं, अब पहली बार किसी रिएलिटी शो में हिस्सा ले रही हैं। खबर है कि उनके माता-पिता ने शो के मेकर्स से ये सुनिश्चित करने को कहा है कि उनकी बेटी को निगेटिव लाइट में पेश न किया जाए। अवेज दरबार और नगमा मिराजकर, फेमस सोशल मीडिया कपल, जिनके ब्रेकअप की खबरें हाल ही में सामने आई थीं। उन्हें साथ देखना शो का हाईलाइट हो सकता है। बसीर अली, ‘रोडीज’, ‘स्प्लिट्सविला’ और ‘ऐस ऑफ स्पेस’ जैसे शो में नजर आ चुके हैं और रिएलिटी टीवी में अनुभव रखते हैं। अभिषेक बजाज, हुनर हाले और शफाक नाज, ये तीनों टेलीविजन कलाकार पहली बार बिग बॉस में भाग ले रहे हैं। शफाक की बहन फलक पहले बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा रह चुकी हैं।

सिवेत तोमर और खंक वाघनानी, पूर्व रोडीज और स्प्लिट्सविला प्रतिभागी हैं, इनके नाम भी सामने आए हैं। पायल धरे, पॉपुलर गेमिंग कंटेंट क्रिएटर हैं, जो इस सीजन में नजर आ सकती हैं। जीशान कादरी, लेखक और अभिनेता, जिन्हें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से प्रसिद्धि मिली थी भी शो का हिस्सा बनने वाले हैं। मृदुल तिवारी यूट्यूबर और शहबाज, शहनाज गिल के भाई, जिन्हें फैंस फेवरिट के तौर पर वोटिंग के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। ये भी शो का हिस्सा बन सकते हैं। वोटिंग जियो सिनेमा ऐप पर जारी है।

संभावित प्रतिभागी कौन हो सकते हैं?

  • श्रीराम चंद्रा – इंडियन आइडल 5 के विजेता और बिग बॉस तेलुगु 5 के रनर-अप।
  • अरबाज पटेल – बिग बॉस मराठी से पहचान बनाने वाले।
  • निधि शाह – ‘अनुपमा’ की अदाकारा।
  • प्रिया रेड्डी उर्फ किरक खाला – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर।
  • सीधे मौत – रैप जोड़ी।
  • अतुल किशन – सामाजिक कार्यकर्ता।
  • अली काशिफ खान देशमुख – एडवोकेट।

कब और कहां देखें?

‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को होगा। इस बार शो पहले रात 9 बजे जियो सिनेमा, जो पहले हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा और फिर रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर टेलिकास्ट किया जाएगा। रिएलिटी टीवी के इस महा-उत्सव का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि ‘बिग बॉस 19’ ड्रामा, इमोशन, और एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *