
प्रतीकात्मक फोटो
CSIR UGC NET में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक बढ़िया खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (CSIR UGC NET) की फाइनल आंसर-की को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर CSIR UGC NET की अंतिम उत्तर कुंजी को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। अब जब अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है तो एजेंसी द्वारा जल्द ही अगले चरण में परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाने की उम्मीद है।
कैसे करें चेक
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार फाइनल आंसर-की को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपके सामने फाइनल आंसर-की खुल जाएगी।
- अब उम्मीदवार इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 3 अगस्त को आधिकारिक वेबसाइट पर सीएसआईआर नेट की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। इसके बाद, एजेंसी ने प्रति प्रश्न गैर-वापसी योग्य शुल्क के भुगतान पर उम्मीदवारों से आपत्तियां आमंत्रित की थीं। एनटीए ने कहा था कि परिणाम सीएसआईआर यूजीसी नेट की अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर तैयार किए जाएंगे। इसमें यह भी कहा गया था कि विषय विशेषज्ञ उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई चुनौतियों की समीक्षा करेंगे और यदि कोई आपत्ति सही पाई जाती है, तो अंतिम उत्तर कुंजी को तदनुसार संशोधित किया जाएगा।
कब हुई थी परीक्षा
सीएसआईआर नेट जुलाई परीक्षा 28 जुलाई 2025 को देश भर के 1,95,241 उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी निगाह आधिकारिक वेबसाइट पर बनाए रखें।