इंडिया टीवी को कैसे बनाएं गूगल सर्च में प्रेफर्ड न्यूज सोर्स? जानें पूरा तरीका


Google Search- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH
गूगल सर्च

गूगल ने हाल ही में सर्च में कई नए फीचर्स जोड़े हैं ताकि यूजर्स को पर्सनलाइज्ड सर्च रिजल्ट मिल सके। गूगल ने इस फीचर को प्रेफर्ड सोर्स का नाम दिया है, ताकि यूजर्स अपनी फेवरेट न्यूज वेबसाइट और ब्लॉग साइट के ही आर्टिकल देख सकें। इस फीचर को गूगल ने अमेरिका के साथ-साथ भारत में भी लॉन्च किया है। अगर, आप भी इंडिया टीवी की वेबसाइट को प्रेफर्ड न्यूज सोर्स में रखना चाहते हैं तो ये तरीका बेहद आसान है। कुछ सेटिंग्स करने के बाद आपको इंडिया टीवी के न्यूज सबसे ऊपर दिखाई देंगे।

इंडिया टीवी को कैसे बनाएं प्रेफर्ड न्यूज सोर्स?

  • इसके लिए किसी भी न्यूज टॉपिक को सर्च करें। उदाहरण के तौर पर आप गूगल में “Mumbai Rains” सर्च करेंगे तो आपको इससे जुड़े कई आर्टिकल की लिस्ट दिखाई देंगे।
  • यहां आपको ‘Top Stories’ का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके साथ स्टार लिखे स्टार आइकन पर टैप करें।
  • यहां आपको वेबसाइट का नाम सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • आप इसमें India TV Hindi और India TV News को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद ये दोनों वेबसाइट्स आपको प्रेफर्ड न्यूज सोर्स में दिखाई देंगे।
  • फिर आप जब भी किसी टॉपिक का न्यूज सर्च करेंगे तो आपको प्रेफर्ड वेबसाइट्स के आर्टिकल From Your Sources वाले सेक्शन में दिखाई देंगे।

Preferred Source

Image Source : SCREENSHOT OF GOOGLE SEARCH

प्रेफर्ड सोर्स

गूगल ने इस फीचर को सर्च में इसलिए जोड़ा है ताकि यूजर्स को उनकी पसंज के न्यूज सोर्स या वेबसाइट्स के ही आर्टिकल दिखाई दे। गूगल ने सर्च को और ज्यादा पर्सनलाइज्ड करने के लिए इस फीचर को पेश किया है। गूगल इस फीचर को लंबे समय से टेस्ट कर रहा था। इसमें कई यूजर्स ने यह भी फीडबैक दिया था कि टॉपिक सर्च करते समय एक फिल्टर का भी ऑप्शन मिलना चाहिए, ताकि यूजर्स किसी एक पर्टिकुलर टॉपिक से जुड़े लिंक को और आसानी से ढूंढ़ सके। यूजर्स किसी टॉपिक के बारे में जानकारी लेने के लिए मल्टीपल प्रेफर्ड सोर्स सेलेक्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

Airtel ने करोड़ों यूजर्स को दिया बड़ा झटका, बंद किया डेली डेटा वाला सबसे सस्ता प्लान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *