
चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक टेस्ट खेलने वाले और बीच बीच में कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालने वाले अजिंक्य रहाणे अब घरेलू क्रिकेट में मुंबई की कप्तानी नहीं करेंगे, लेकिन इसके बाद भी वे खेलना जारी रखेंगे। इतना ही नहीं, टीम इंडिया से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा ने भी हिम्मत नहीं हारी है और उन्होंने भी साफ कर दिया है कि वे अगले रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए तैयार हैं।
रहाणे और पुजारा टीम इंडिया से चल रहे हैं बाहर
अजिंक्य रहाणे ने भले ही अब कप्तानी ना करने का फैसला किया हो, लेकिन उन्होंने खेलने से कदम पीछे नहीं खींचे हैं, जबकि वे लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। टी20 और वनडे तो रहाणे वैसे ही नहीं खेल रहे थे, लेकिन अब तो टेस्ट टीम से भी उनकी छुट्टी कर दी गई है। साथ ही ऐसा भी नहीं लगता कि फिलहाल उनकी वापसी हो पाएगी। रहाणे जैसी ही करीब करीब कहानी पुजारा की भी है। ये बात और है कि पुजारा अपनी टीम के कप्तान नहीं है और ना ही वे मुंबई के लिए खेलते हैं। क्रिकबज की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पुजारा रणजी ट्रॉफी के लिए तैयार हैं। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने कहा कि पुजारा की पुष्टि से टीम को और मजबूती मिली है, ये एक अच्छी खबर है।
दलीप ट्रॉफी की टीम में नहीं मिली पुजारा को जगह
चेतेश्वर पुजारा को लेकर इसलिए भी सभी का ध्यान था, क्योंकि पिछले दिनों जब दलीप ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान किया गया तो उन्हें वेस्ट जोन की टीम में जगह नहीं मिली थी। इसके बाद इस बात पर संकट के बादल मंडरा रहे थे कि क्या अब पुजारा रणजी खेलेंगे कि नहीं। रणजी ट्रॉफी का आगाज 15 अक्टूबर से होने जा रहा है, जिसमें अब बहुत ज्यादा देरी नहीं है।
इन दोनों के खेल पर रहेगी सभी की नजर
अब आने वाले रणजी ट्रॉफी के सीजन में बाकी जो होगा, वो तो होगा ही, लेकिन सभी की नजर अजिंक्या रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के प्रदर्शन पर रहेगी। हालांकि ये कहना तो मुश्किल है कि इन दोनों टीम वापसी अब टेस्ट में हो पाएगी, लेकिन अगले सीजन से ये जरूर पता चल जाएगा कि अब वे डोमेस्टिक क्रिकेट कितने और दिन खेल पाते हैं। आने वाला वक्त काफी रोचक होने की उम्मीद है।