दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसबीके सिंह हटाए गए, सतीश गोलचा लेंगे उनकी जगह


Delhi Police Commissioner SBK Singh removed Satish Golcha will replace him- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
आईपीएस सतीश गोलचा

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसबीके सिंह को पुलिस कमिश्नर के पद से हटा दिया गया है। बता दें कि उनकी जगह तिहाड़ जेल के डीजी सतीश गोलचा को दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। बता दें कि सतीश गोलचा का नाम पहले भी कमिश्नर बनने की रेस में सबसे आगे था। एसबीके सिंह महज 21 दिन तक ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर रहे। गौरतलब है कि हाल ही में सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा में चूक हुई थी।

कौन हैं सतीश गोलचा 

सतीश गोलचा साल 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी है। पिछले साल आईपीएस अधिकारी संजय बेनिवाल के रिटायर होने के बाद सतीश गोलचा को महानिदेशक (कारागार) नियुक्त किया गया था। बता दें कि सतीश गोलचा को अपनी अटूट निष्ठा और कड़े दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है। सतीश गोलचा इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में डीजीपी के पद पर तैनात थे। सतीश गोलचा, इससे पहले दिल्ली पुलिस में DCP, Joint CP और Special CP जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। वे स्पेशल सीपी (इंटेलिजेंस) के साथ-साथ उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के समय लॉ एंड ऑर्डर के प्रभारी भी रह चुके हैं। बता दें कि उनका लंबा प्रशासनिक और पुलिसिंग अनुभव रहा है। खासतौर पर दिल्ली पुलिस और कानून व्यवस्था में। दिल्ली पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए जाने से पहले सतीश गोलचा तिहाड़ जेल के डीजी थे।

कौन हैं एसबीके सिंह?

एसबीके सिंह साल 1998 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी है। 1 अगस्त 2025 को उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया था। संजय अरोड़ा के स्थान पर उन्हें दिल्ली पुलिस का कमिश्नर नियुक्त किया गया था। बता दें कि जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत यात्रा पर आए थे। उस दौरान सुरक्षा नेतृत्व भी एसबीके सिंह ने ही किया था। एसबीके सिंह दिल्ली पुलिस में 36 वर्षों तक कई अहम पदों पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, वह पूर्वोत्तर राज्यों में अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में पुलिस बलों के प्रभारी भी रह चुके हैं। 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *