पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर का बड़ा कारनामा, T20 क्रिकेट में हासिल किया ऐतिहासिक मुकाम


Mohammad Amir- India TV Hindi
Image Source : GETTY
मोहम्मद आमिर

Mohammad Amir 400 Wickets: मोहम्मद आमिर ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो लेकिन T20 क्रिकेट में उनकी शानदार गेंदबाजी का जलवा बरकरार है। इस बीच उन्होंने एक खास मुकाम अपने नाम कर लिया है। मोहम्मद आमिर ने कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी CPL 2025 में खेलते हुए T20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो इससे पहले सिर्फ एक पाकिस्तानी गेंदबाज के नाम दर्ज था।

दरअसल, मोहम्मद आमिर ने T20 क्रिकेट में 400 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 343वें मैच में ये कारनामा किया। 33 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए CPL 2025 के 7वें मुकाबले में एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के फैबियन एलन को अपना 400वां शिकार बनाया। इस तरह वह वहाब रियाज के बाद 400 T20 विकेट लेने वाले दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं। आमिर T20 क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले दुनिया के 9वें गेंदबाज और 5वें पेसर हैं।

दूसरी बार संन्यास का किया ऐलान

पिछले साल दिसंबर में आमिर ने दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। आमिर ने सबसे पहले 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन फिर अपना फैसला बदल दिया और 2024 T20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को उपलब्ध बताया था। आमिर ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच T20 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने टूर्नामेंट के चार मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए थे। 

शीर्ष पर अफगान स्पिनर का जलवा

गौरतलब है कि T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान के नाम पर है। राशिद ने 486 T20 मैचों में 658 विकेट चटकाए हैं। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो हैं। ब्रावो ने 631 विकेट झटके हैं। इसके बाद सुनील नरेन (590 तीसरे नंबर पर जबकि इमरान ताहिर (549) चौथे पायदान पर हैं। बांग्लादेश के धाकड़ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 499 विकेट के साथ 5वें नंबर पर बने हुए हैं। आंद्रे रसेल (485), क्रिस जॉर्डन (438) और वहाब रियाज (413) क्रमश: छठे, 7वें और 8वें स्थान पर हैं। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *