प्रेमी के तीन मंजिला मकान से युवती ने लगाई छलांग, लेकिन किस्मत ने बचा ली जान, देखें Video


indore suicide attempt- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
इंदौर में युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास।

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने प्रेमी के तीन मंजिला मकान के ऊपर से छलांग दी है। हालांकि, तारों में उलझने के कारण युवती की जान बाल-बाल बच गई। युवती के छत से कूदने का लाइव वीडियो भी सामने आया है। ये पूरी घटना इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, खरगोन की रहने वाली युवती अपने प्रेमी आवेश के घर पहुंची और उसकी आवेश के साथ कहासुनी हुई। युवती ने आरोप लगाए है कि आवेश ने धोखा देकर दूसरी युवती से शादी कर ली। जब युवती ने हंगामा किया तो आवेश उसका मुंह दबाकर मारपीट करने लगा। इसी दौरान प्रेमी का हाथ पकड़कर युवती तीसरी मंजिल पर गई और छत से छलांग लगा दी।

युवती की हालत कैसी है?

तीन मंजिला मकान से युवती द्वारा छलांग लगाए जाने के बाद हंगामा और चीख पुकार मच गई। हालांकि, युवती की किस्मत अच्छी थी कि तारों में उलझने के कारण उसकी जान बाल-बाल बच गई। जानकारी के मुताबिक, युवती के हाथ पैर में चोट आई है। प्रेमी का परिवार युवती को अस्पताल लेकर पहुंचा और थोड़ी देर बाद भाग निकला।

पुलिस ने घटना पर क्या कहा?

पुलिस ने इस पूरी घटना पर कहा- “ये मामला करीब 8 महीने पुराना है। एक युवक था। इसके विरुद्ध बच्ची ने अपराध दर्ज कराया था। आरोपी जेल भी गया था। इनका फिर दोबारा झगड़ा हुआ था मई में, तब भी रिपोर्ट लिखी गई थी। कल बच्ची फिर से घर आई थी। यहां कुछ झड़प हुई थी आपस में, कल बच्ची तीसरी मंजिल से नीचे कूद गई। बच्ची ठीक है और स्वस्थ है। 8 महीने पहले 376 के तहत अपराध हुआ था। शिकायत पर FIR लिखी जाएगी।” (रिपोर्ट: भारत पाटिल)

ये भी पढ़ें- अर्चना तिवारी ट्रेन से कैसे गायब हुई? किसके साथ गई और 13 दिन तक कहां रुकी, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

10वीं पास लड़के ने शिक्षिका पर पेट्रोल छिड़कर लगाई आग, प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *