
बॉबी देओल
आर्यन खान की पहली वेब सीरीज, ‘ बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीव्यू लॉन्च सितारों से भरपूर रहा। बुधवार को मुंबई के वाईआरएफ स्टूडियो में आयोजित इस कार्यक्रम में उनके पिता शाहरुख खान ने मेजबान की भूमिका निभाई और उनकी मां (और निर्माता) गौरी खान भी मंच पर नजर आईं। आर्यन को पहली बार मंच पर लाने से पहले, शाहरुख ने अपने पुराने दोस्त और अभिनेता बॉबी देओल सहित शो की पूरी कास्ट का परिचय कराया।
आर्यन खान पर क्या बोले बॉबी देओल
शाहरुख द्वारा बॉबी को मंच पर लाने के बाद, अभिनेता ने निर्देशक आर्यन की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘हर किरदार के लिए अपनी भावनाओं को कागज पर उतारना बहुत मुश्किल होता है, और आर्यन ने जिस तरह से यह किया है, वह वाकई कमाल का है। परिपक्व किरदारों से लेकर युवा किरदारों तक, उन्होंने हर किसी में से सर्वश्रेष्ठ को बाहर निकाला है।’ लेकिन इसके ठीक बाद बॉबी ने आर्यन के निर्देशन के अंदाज से अपनी एक ‘शिकायत’ का खुलासा किया। बॉबी देओल ने हंसते हुए कहा कि ‘ये अलग बात है उसने बहुत निचोड़ा हमें। बहुत मेहनत करवायी हमसे। मैं बस देखता रहता हूं। बोलता था एक और, मैं कहूंगा कोई बात नहीं बेटा एक और। शुरू में तो लगा कुछ काम एक और करवाएगा, लेकिन उसके एक और बैंड ही नहीं हुए।’ शाहरुख ने खुलासा किया कि बॉबी ने उन्हें आर्यन के बारे में फोन किया था, शाहरुख ने फिर कहा, ‘मैं एक बात बताऊं, एक बार रात को भी फोन किया मुझे, ‘आ जा यार बहुत टेक ले रहा है ये, अब मुझे जाना है।’ बता दें कि आर्यन खान की ये फिल्म 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
शाहरुख खान की भी गूंजेगी आवाज
2 मिनट 7 सेकंड के इस प्रीव्यू वीडियो की शुरुआत शाहरुख खान की आवाज से होती है, ‘बॉलीवुड, सपनों का शहर, लेकिन ये शहर सबके लिए नहीं है। लेकिन टूटे सपनों की इस दुनिया में, कुछ लोग किसी स्टार के घर पैदा होते हैं और कुछ लोग जन्मजात स्टार होते हैं।’ इस वीडियो में ‘किल’ फेम अभिनेता लक्ष्य आसमान सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस शो में, सुपरस्टार अर्जुन तलवार (बॉबी देओल द्वारा अभिनीत) की बेटी, सहर बांबा, लक्ष्य की प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं। इस प्रीव्यू वीडियो को दर्शकों ने खूब पसंद किया और सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन को हार्दिक बधाई और शुभकामनाओं से भर दिया।