रोमांस से लेकर भक्ति तक, इस भोजपुरी स्टार का हर अंदाज है निराला, कभी बेचते थे दूध और आज हैं सुपरस्टार


Khesari Lal Yadav- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@KHESARI_YADAV
खेसारी लाल यादव

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चमकते सितारे खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। लेकिन उनकी जिंदगी की शुरुआत बहुत ही साधारण और संघर्षों से भरी रही। एक समय था जब खेसारी दूध बेचकर अपने परिवार का पेट पालते थे, लेकिन आज वही खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टारों में शुमार हैं। चाहे रोमांटिक गाने हों, एक्शन फिल्में हों या भक्ति गीत – खेसारी हर अंदाज में दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं।

संघर्षों से भरी शुरुआत

खेसारी लाल यादव का जन्म बिहार के छपरा जिले में हुआ था। आर्थिक स्थिति कमजोर थी, जिसके चलते उन्हें बचपन से ही मेहनत करनी पड़ी। वे अपने पिता के साथ दूध बेचते थे और यहीं से उनके जीवन का संघर्ष शुरू हुआ। लेकिन खेसारी के दिल में कुछ बड़ा करने की चाह थी। उन्हें संगीत का शौक बचपन से था और वे लोकगीत गाकर लोगों का मनोरंजन करते थे।

मंच से माइक तक का सफर

खेसारी ने पहले लौंडा नाच के मंचों से शुरुआत की, जहां वे महिला वेशभूषा में परफॉर्म करते थे। इसे समाज में अच्छा नहीं माना जाता था, लेकिन खेसारी ने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस से खुद को साबित किया और फिर धीरे-धीरे कैसेट एल्बम्स की दुनिया में कदम रखा। उनका पहला हिट एल्बम ‘माल भेटाई मेला में’ ने उन्हें भोजपुरी ऑडियंस के बीच पहचान दिलाई। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और 2012 में आई फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ ने उनकी किस्मत ही बदल दी। फिल्म सुपरहिट रही और खेसारी एक रात में स्टार बन गए।

हर अंदाज में सुपरहिट

खेसारी लाल यादव की खास बात है कि वे हर तरह के गानों में फिट बैठते हैं। रोमांटिक गानों में जहां उनकी आवाज दिल को छू जाती है, वहीं भक्ति गीतों में उनकी भक्ति भावनाओं को जागृत करती है। इसके अलावा उनके डांस नंबर और दर्द भरे गाने भी खूब पसंद किए जाते हैं।

खेसारी लाल यादव के कुछ सुपरहिट गाने

ठीक है – जबरदस्त हिट डांस नंबर


सइयां अरब गईले – रोमांटिक और दिल को छू लेने वाला

आरा हिले छपरा हिले – पार्टी एंथम

लाल घाघरा – ट्रेंडिंग सुपरहिट

भईल बा करिया करेजा – इमोशनल टच

ओढ़नी के रंग में – रोमांस और रंग का संगम

नथुनिया – देसी फ्लेवर

जय हो महाकाल – भक्ति गीतों में खास

दरबार में राजा जी – भक्ति और भव्यता का मेल

कवन जात के हो – समाजिक संदेश से भरपूर गीत

आज खेसारी न सिर्फ एक एक्टर हैं, बल्कि एक ब्रांड बन चुके हैं। यूट्यूब पर उनके गानों के करोड़ों व्यूज़ आते हैं, और उनकी फिल्में सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स तक सुपरहिट होती हैं। वे एक्टिंग, सिंगिंग और डांस – तीनों में माहिर हैं, और यही वजह है कि वे हर उम्र के दर्शकों के चहेते बन चुके हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *