
संजू सैमसन
एशिया कप के लिए जबसे भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान हुआ है उसके बाद से लगातार कुछ प्लेयर्स को जगह नहीं मिलने को लेकर चर्चा देखने को मिल रही है। इसी बीत अब भारतीय टीम से पिछले काफी लंबे समय से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे ने टूर्नामेंट के लिए अपनी पसंदीदा टीम टीम इंडिया की प्लेइंग 11 चुनी है, जिसमें उन्होंने संजू सैमसन को जगह नहीं देते हुए सभी को चौंका दिया है। रहाणे ने ये भी बताया कि अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग में किस खिलाड़ी को मौका देना चाहिए।
शुभमन गिल को मिलना चाहिए ओपनिंग में मौका
अजिंक्य रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर एशिया कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर बात करते हुए संभावित प्लेइंग चुनी जिसमें उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग में शुभमन गिल को चुना जिनको टी20 में भारतीय टीम का नया उपकप्तान भी बनाया गया है। वहीं रहाणे ने इस दौरान सैमसन को लेकर भी बात की जिसमें उनके अनुसार गिल के वापस आने की वजह से उन्हें प्लेइंग 11 में चुना जाना अब काफी कठिन लग रहा है। ऐसे में सैमसन को बाहर भी बैठना पड़ सकता है। वहीं गेंदबाजी में रहाणे ने जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को तेज गेंदबाजों के तौर पर चुना।
कुलदीप यादव को चुना और जितेश शर्मा को भी दी जगह
रहाणे ने अपनी प्लेइंग 11 में विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा को चुना जो निचलेक्रम में तेजी से रन बना सकते हैं। इसके अलावा स्पिनर्स में रहाणे ने चौंकाते हुए वरुण चक्रवर्ती को बाहर रखा है, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। रहाणे ने स्पिनर्स के तौर पर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को चुना। इन प्लेयर्स के अलावा तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या को भी अजिंक्य रहाणे ने एशिया कप के लिए चुनी टीम इंडिया की अपनी प्लेइंग 11 में जगह दी है।
ये भी पढ़ें
कीवी खिलाड़ी ने मचाया तहलका, 100 बॉल टूर्नामेंट में ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे गेंदबाज
AUS vs SA: डेब्यू मैच में बॉलिंग एक्शन पर हुई शिकायत, अब आखिरी 2 वनडे से हुआ बाहर हुआ ये खिलाड़ी