
ग्रेट बैरियर रीफ एरीना
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 अगस्त को ग्रेट बैरियर रीफ एरीना मैके में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 19 अगस्त को खेला गया था जिसे साउथ अफ्रीका ने 98 रनों से अपने नाम किया था। साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर सीरीज में बने रहना चाहेगा। इस बीच हम आपको बताएंगे कि दूसरे वनडे मैच के दौरान वहां की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।
AUS vs SA: कैसा रहेगा ग्रेट बैरियर रीफ एरिना की पिच का मिजाज?
मैके का ग्रेट बैरियर रीफ एरिना के इस मैदान पर 1992 के बाद पहली बार मेंस टीम का वनडे मैच खेला जाएगा। इस मैदान पर आखिरी मेंस वनडे मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। उस मैच में भी बारिश के कारण केवल दो गेंदों का ही खेल हो पाया था। हालांकि, इस मैदान पर 2021 में भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच तीन वनडे मैच खेले गए थे और सभी मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती थी।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैचों में 275 और 226 रनों के टारगेट को हासिल किया था, जबकि भारत ने एक मैच में 265 रनों के टारगेट को बेहद आसानी से हासिल किया था। इन आंकड़ों को देखकर यह कहा जा सकता कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होगी और 280-290 के आसपास का स्कोर मैच विनिंग टोटल होगा। इस मैदान पर टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है।
AUS vs SA: दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो वहां अभी तक साउथ अफ्रीका का दबदबा देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका की टीमें अभी तक 111 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 51 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। वहीं साउथ अफ्रीका नें 56 मैचों में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच अब तक 3 मुकाबले टाई रहे हैं और एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला है।
यह भी पढ़ें
इस खिलाड़ी ने अचानक छोड़ दी कप्तानी, क्या अब किसी युवा को मिलेगी कमान!
आईसीसी को फिर से जारी करनी पड़ी वनडे रैंकिंग, इस नंबर पर हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली