CM रेखा गुप्ता पर हमले के पीछे मंशा क्या थी, साजिश में कौन-कौन शामिल? कई सवालों के जवाब मिलने बाकी


Rekha gupta, Delhi CM- India TV Hindi
Image Source : PTI
सीएम रेखा गुप्ता और हमले का आरोपी

ई दिल्ली:  दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के आरोपी राजेश भाई खिमजी को दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे पांच दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया i/e। उसने बुधवार को जनता दरबार के दौरान सीएम रेखा गुप्ता पर हमला किया था। अब पुलिस पूछताछ में हमले के पीछे की वजहों को जानने की कोशिश करेगी। हलांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि सीएम पर हमले के पीछे आरोपी की मंशा क्या थी, साजिश में कौन-कौन शामिल था, सीएम पर हमले का प्लान कब बनाया, वह किसे बार-बार फोन मिला रहा था, उसने शलीमार बाग स्थित सीएम आवास का वीडियो क्यो बनाया? ऐसे कई अहम सवाल हैं जिसका जवाब पुलिस पूछताछ में मिल सकता है।

पूरी तैयारी के साथ हमला

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला आरोपी गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। वह 1200 किलोमीटर का सफर तय करके हमला करने क्यों आया इसकी वजह अब तक साफ नहीं हुई है। पुलिस को शुरुआती जांच में कुछ ऐसे सबूत मिले हैं जो इस तरफ इशारा करते हैं कि हमला प्री प्लान्ड और पूरी तैयारी के साथ किया गया था। आरोपी से जुड़े दो सीसीटीवी दिल्ली पुलिस को मिले हैं। ये सीसीटीवी फुटेज हमले से 24 घंटे पहले के हैं। हमले से 24 घंटे पहले राजेश ने मुख्यमंत्री के घर की रेकी की थी। इसके कुछ वीडियो राजेश के फोन से पुलिस को मिले हैं।

सीसीटीवी फुटेज में क्या है?

पहला सीसीटीवी फुटेज मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शालीमारबाग के घर का है। 19 अगस्त के इस सीसीटीवी फुटेज में आरोपी एक रिक्शे से मुख्यमंत्री के घर के पास पहुंचा। उसने रिक्शे वाले को कुछ पैसे दिए। इस दौरान वो रिक्शे वाले से कुछ बात करता है, फिर किसी को फोन पर बात करने लगता है।

सीएम आवास में कैसे दाखिल हुआ?

इसके बाद आरोपी ने सीएम के घर के बाहर खड़े होकर वीडियो बनाया और फिर घर के अंदर दाखिल हो गया। बताया जा रहा है आरोपी ने मुख्यमंत्री के घर के बाहर मौजूद सिक्युरिटी स्टॉफ से पूछा था कि वह मुख्यमंत्री से कैसे मिल सकता है। स्टाफ ने एक पर्ची में कैंप ऑफिस का एड्रेस उसे लिखकर दे दिया था।

गुजरात भवन में रुका था आरोपी

पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी सिविल लाइंस के गुजरात भवन में ही रुका था। यह सीएम रेखा गुप्ता के कैंप ऑफिस से महज 800 मीटर की दूरी पर है। पुलिस को आरोपी की रिमांड मिल चुकी है। ऐसे में अब पुलिस यह जानने की कोशिश करेगी कि आखिर वो बारबार किसे फोन कर रहा था। उसने हमले से पहले सीएम के घर और आफिस के वीडियो क्यों बनाए।

रेखा गुप्ता ने सेवा के संकल्प को दोहराया

उधर, इस हमले के बाद सीएम रेखा गुप्ता का मनोबल कम नहीं हुआ है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने जनसेवा के संकल्प को एक बार फिर दोहराया हैं। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- ”जनसुनवाई के दौरान मेरे ऊपर हुआ हमला केवल मेरे ऊपर नहीं, बल्कि दिल्ली की सेवा और जनता की भलाई के हमारे संकल्प पर किया गया एक कायराना प्रयास है। स्वाभाविक है कि इस हमले के बाद मैं सदमे में थी, परन्तु अब बेहतर महसूस कर रही हूं। मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करती हूं कि कृपया मुझसे मिलने के लिए परेशान न हों। मैं बहुत जल्द ही आपके बीच काम करती हुई दिखाई दूंगी। ऐसे हमले मेरे हौसले और जनता की सेवा के संकल्प को कभी तोड़ नहीं सकते। अब मैं पहले से कहीं अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ आपके बीच रहूंगी।”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *