VIDEO: मुजफ्फरपुर में युवक के साथ हैवानियत, भरी महफिल में नंगा कर पीटा गया, मांगता रहा रहम की भीख


नंगा कर युवक की पिटाई- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
नंगा कर युवक की पिटाई

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक को नंगा कर उसके साथ मारपीट की गई। एक समारोह के दौरान युवक को पूरी तरह से नंगा कर कुछ लोगों ने पीटा। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। घटना शहर के कमरा मोहल्ले की है।

युवक छोड़ देने की गुहार लगाता रहा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक समारोह का पंडाल लगा हुआ है। समारोह के समाप्त होने के बाद वहां भीड़ जमा है। इसी भीड़ के सामने एक युवक को कुछ लोग पकड़े हुए हैं। युवक के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं है और वह नंगी हालत में रहम की भीख मांग रहा है। मगर, पीटने वाले उस पर लगातार लात-घूंसे बरसा रहे हैं। युवक जान बचाने के लिए उन लोगों से छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन हमलावर उसकी एक नहीं सुन रहे हैं।

मारपीट करने के बाद एक शख्स युवक को गाली देते हुए वहां से भगा देता है। युवक जान बचाने के लिए नंगी हालत में ही मौके से भागता हुआ दिख रहा है। इस पूरी घटना को किसी ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब वायरल हो चुका है।

थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं 

इस मामले में सिकंदरपुर थानाध्यक्ष रमन राज ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि अभी तक इस घटना के पीछे की वजह और मारपीट करने वालों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। साथ ही, अभी तक किसी ने इस संबंध में थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट- संजीव कुमार)

ये भी पढ़ें-

नहीं रहे खगोल वैज्ञानिक प्रोफेसर रमेश सी. कपूर, 76 साल की उम्र में हुआ निधन

डबल मर्डर: बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या, घर के अंदर खून से सनी मिली लाशें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *