Image Source : Instagram/@viralbhayani
बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त, 2025 को होने वाला है। हर साल दर्शक घर के डिजाइन को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। ऐसे में अब सलमान खान के शो के बिग बॉस सीजन 19 के घर का लुक सामने आ चुका है। ग्रैंड प्रीमियर से पहले नए घर की झलक यहां देखें…
Image Source : Instagram/@viralbhayani
बिग बॉस 19 का गार्डन खुले मैदान के जैसे डिजाइन किया गया है। बेंच, सोफे और कुर्सियों जैसे फर्नीचर को लकड़ी से तैयार किया गया है जो आपको प्रकृति का एहसास करता है। गॉर्डन एरिए को इस बार भी यूनीक लुक दिया है।
Image Source : Instagram/@viralbhayani
बिग बॉस सीजन 19 का बेड रूम लुक एनिमल और हरियाली थीम से जुड़ा हुआ है जो इस बार बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। इस बार भी इसे काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है।
Image Source : Instagram/@viralbhayani
इस साल जिम छोटे से हिस्से में तैयार किया गया है जो प्रतियोगियों को याद दिलाता है कि अच्छी हेल्थ भी हमारे लिए बहुत जरूरी है।
Image Source : Instagram/@viralbhayani
बिग बॉस 19 के घर के वॉशरूम एरिया का ये लुक देख आप दंग रह जाएंगे, जिसमें कई मिरर का इस्तेमाल हुआ है। ये वही एरिया है, जिसकी सफाई को लेकर हर साल विवाद होता है। यह एक गोल शेप का बड़ा सा काउच है ।
Image Source : Instagram/@viralbhayani
बिग बॉस में इस बार एक खास रूम भी तैयार किया गया है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ये टास्क रूम हो सकता है। इसे 3D में डिजाइन किया गया है।
Image Source : Instagram/@viralbhayani
बिग बॉस सीजन 19 के घर में पूल एरिया भी बहुत खूबसूरत तरीके से तैयार किया गया है। इसके ऊपर शेर का फेस लगा है। जिसे नेचुरल लुक देने की कोशिश की गई है।
Image Source : Instagram/@viralbhayani
ये किचन एरिया है, जिसे लकड़ी से तैयार किया गया है। यही से घर की सारी राजनीति शुरू होती है और खाने को लेकर कई तरह के विवाद खड़े होते हैं।
Image Source : Instagram/@viralbhayani
ये बिग बॉस के लिविंग रूम का एक छोटा सा हिस्सा है, जिसके पीछे बैकग्राउंड में बिग बॉस की रंगीन आंखें नजर आ रही है।
