
वियान मुल्डर
साउथ अफ्रीका की टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जिसमें वह मेजबान टीम के खिलाफ 22 अगस्त को तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला मकाय के स्टेडियम में खेल रही है। इस मैच में अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसमें नियमित कप्तान तेंबा बावुमा के बिना खेल रही साउथ अफ्रीका की टीम 49.1 ओवर्स में 277 रन बनाकर सिमट गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की टीम भी 37.4 ओवर्स में 193 रन बनाकर सिमट और उसे 84 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में अफ्रीकी टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वियान मुल्डर गेंदबाजी करते समय चोटिल होने से बच गए जिसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे सभी हैरान रह गए।
गेंद फेंकते समय मुल्डर का फिसला पैर, फिर पर मार्श को भेज दिया पवेलियन
वियान मुल्डर जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पारी के 10वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए तो उस ओवर की पहली गेंद फेंकते समय उनका पैर क्रीज पर काफी बुरी तरह से फिसल गया जिसके चलते वह चोटिल होने से बच गए। वहीं अगली गेंद पर कैमरून ग्रीन ने एक रन लेने के साथ मिचेल मार्श को स्ट्राइक दे दी। वियान मुल्डर ने इसके बाद जब दूसरी गेंद फेंकी तो उसका सामना मिचेल मार्श कर रहे थे, जिन्होंने मिड ऑन की तरफ बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सके। मार्श का आसान कैच वहां पर फील्डिंग कर रहे कॉर्बिन बॉश ने पकड़ लिया। इसी के साथ वियान मुल्डर ने अपनी टीम को मिचेल मार्श के रूप में बड़ा विकेट दिलाया।
मुल्डर ने गेंद और बल्ले दोनों से जीत में दिया अहम योगदान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में वियान मुल्डर का गेंद और बल्ले दोनों से अहम योगदान देखने को मिला। मुल्डर ने बल्लेबाजी के दौरान 21 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 26 रनों की पारी खेली जिसके चलते वह टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में कामयाब हुए थे। वहीं मुल्डर की इस मुकाबले में गेंदबाजी को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 5 ओवर्स में 31 रन देने के साथ एक विकेट हासिल किया।
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी में होगा बदलाव, इस पूर्व क्रिकेटर को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
BCCI ने पुरुष सेलेक्शन कमेटी के लिए मंगाए आवेदन, इतनी होनी चाहिए योग्यता; जानें पूरी जानकारी