जेब में लिफाफा रखने वाले औरैया के SDM सस्पेंड, वायरल हुआ CCTV फुटेज, अब शर्म से सिर नहीं उठा पा रहे


auraiya sdm- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
SDM राकेश कुमार की टेबल में लिफाफा रखते नजर आ रहा शख्स।

यूपी के औरैया के SDM राकेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर एफआईआर भी दर्ज हुई है। राकेश कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो अपने ऑफिस में बैठे दिख रहे थे और एक शख्स उनके टेबल की रैक में लिफाफा रखकर चला जाता है। थोड़ी देर बाद ये लिफाफा राकेश कुमार उठाकर अपनी जेब में रख लेते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसके बाद जनता में भारी आक्रोश फैल गया और प्रशासन पर तुरंत कार्रवाई का दबाव बनने लगा।

वीडियो वायरल होने के बाद डीएम इंद्राणी त्रिपाठी ने पूरे मामले की जांच बैठाई थी जिसके बाद अब SDM राकेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।

जेब में लिफाफा रखते CCTV में कैद हुए एसडीएम

वीडियो में एसडीएम राकेश कुमार सिंह कुर्सी पर बैठे नजर आते हैं। इस बीच एक व्यक्ति आता है और उनकी टेबल की दराज में एक लिफाफा रखकर चला जाता है। थोड़ी देर बाद एसडीएम बाहर जाते हैं और चपरासी को अंदर बुलाते हैं। चपरासी से एसी बंद करने को कहकर खुद अपनी चेयर पर बैठ जाते हैं। जैसे ही चपरासी एसी का स्विच बंद करने जाता है, वैसे ही मौका देखकर एसडीएम लिफाफा निकालकर अपनी पैंट की जेब में रख लेते हैं। यह पूरी घटना एसडीएम ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

देखें वीडियो-

राकेश वर्मा की जगह अब इन्हें मिली जिम्मेदारी

वीडियो सामने आने के बाद लोग राकेश कुमार सिंह पर घूसखोरी करने का संदेह जता रहे थे। बताया जा रहा है कि राकेश कुमार पर पहले भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं। औरैया डीएम ने शुरुआती जांच की जिसमें आशंका सच साबित हुई। इसके बाद एसडीएम राकेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया और उनकी जगह आनंद वर्मा को औरैया सदर का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है। 

(रिपोर्ट- दीपेंद्र सिंह)

यह भी पढ़ें-

5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा तो स्टेनो ने पकड़ लिया अपना माथा, फूट-फूटकर रोया; देखें VIDEO





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *