
डोनाल्ड ट्रंप, पुतिन और जेलेंस्की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्धविराम को लेकर हाल ही में अपने रुख में बदलाव का संकेत दिया है। पहले उन्होंने युद्ध को जल्द खत्म करने के लिए रूस और यूक्रेन के बीच सीधी बातचीत की मध्यस्थता करने की योजना की घोषणा की थी, लेकिन अब उनका कहना है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को पहले स्वयं आमने-सामने बातचीत करनी चाहिए।
जब ट्रंप ने पुतिन से की थी फोन पर बात
अमेरिकी राष्ट्रपति ने 19 अगस्त 2025 को व्हाइट हाउस में जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ चर्चा के दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की थी। इस दौरान ट्रंप ने सुझाव दिया था कि पुतिन और जेलेंस्की की मुलाकात होनी चाहिए। उन्होंने इसे युद्ध को समाप्त करने की दिशा में बहुत अच्छा शुरुआती कदम बताया था।
दोनों नेताओं को सीधे करनी होगी बात
वहीं, अब ट्रंप ने संकेत दिया है कि रूस-यूक्रेन में स्थायी शांति के लिए दोनों नेताओं को पहले सीधे बात करनी होगी। ट्रंप का यह नया रुख, जिसमें उन्होंने युद्धविराम से पहले पुतिन और जेलेंस्की की सीधी बातचीत पर जोर दिया, उनकी पहले की स्थिति से यू-टर्न माना जा रहा है। जहां उन्होंने तत्काल युद्धविराम और मध्यस्थता पर अधिक जोर दिया था।
द्विपक्षीय वार्ता में जुटे ट्रंप
हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने WABC रेडियो के होस्ट मार्क लेविन के साथ एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं बस यह देखना चाहता हूं पुतिन और जेलेंस्की कि बैठक में क्या होता है? वह दोनों नेताओं की द्विपक्षीय वार्ता की तैयारी में जुटे हुए हैं।’ इस बयान के बाद से विशेषज्ञों ने कयास लगाए कि ट्रंप अब सीधे युद्ध विराम की बात पुतिन और जेलेंस्की पर ही डाल दी है।
यूक्रेन पर दबाव बढ़ा सकती है ट्रंप की ये रणनीति
विशेषज्ञों का मानना है कि यह रणनीति यूक्रेन पर दबाव बढ़ा सकती है, क्योंकि ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि यूक्रेन को खोए हुए क्षेत्रों और नाटो सदस्यता की उम्मीद छोड़नी पड़ सकती है।