युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने चिराग पासवान से की मुलाकात, फिर पोस्ट शेयर कर ट्रोलर्स को दी चेतावनी


RJ Mahvash- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@RJ.MAHVASH
चिराग पासवान और आरजे महवश

आरजे और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आरजे महवश जो अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। वह एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस बार चर्चा तब शुरू हुई जब उन्होंने शुक्रवार, 22 अगस्त को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के साथ एक तस्वीर शेयर की। दोनों सीएलटी10 इवेंट के दौरान एक-दूसरे से मिले। महवश, जिनके बारे में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को डेट करने की भी अफवाह है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके कमेंट सेक्शन में यूजर्स के अलग-अलग तरह के कमेंट की बाढ़ आ गई। लेकिन, चर्चा चिराग पासवान और आरजे महवश की तस्वीर नहीं उसका कैप्शन है जो उन्होंने ट्रोलर्स के लिए लिखा। 

चिराग पासवान और आरजे महवश की तस्वीर वायरल

तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘बस अब करी ना किसी ने बदतमीजी, घर से उठवा लूंगी।’ इस कैप्शन के साथ महवश ने हंसने वाले इमोजी भी लगाए हैं। हालांकि, महवश का ये पोस्ट कैप्शन के कारण देखते ही देखते तुरंत वायरल हो गया। महवश के कुछ फॉलोअर्स ने भी उनके इस मजाकिया अंदाज की तारीफ की। महवश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी यही पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘अब मुंह मत चला दे मुझे कोई।’

आरजे महवश की डेटिंग लाइफ

महवश के बारे में अफवाह है कि वह भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को डेट कर रही हैं। इसी वजह से दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं। इतना ही नहीं महवश उनके बोल्ड वीडियो हों, मजाकिया पोस्ट और बेबाक अंदाज के लिए भी मशहूर हैं। हालांकि, युजवेंद्र चहल और महवश एक-दूसरे को बस अच्छा दोस्त ही बताते हैं। महवश पर चहल और धनश्री की शादी तोड़ने के आरोप भी लगे है। उनकी हर पोस्ट पर यूजर्स चहल के बारे में कमेंट जरूर करते हैं।

क्या है सीएलटी10 इवेंट?

सीएलटी10 (CLT10) टेनिस बॉल क्रिकेट लीग है जो 22-24 अगस्त 2025 को नोएडा में आयोजित किया जा रहा है। यह लीग अनुभवी खिलाड़ियों, मशहूर हस्तियों और टीम मालिकों के बीच एक 10-ओवर का क्रिकेट मैच होता है। बता दें कि दिल्ली में हुई नीलामी में महवश ने अपनी टीम को खरीदा और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट स्टार शॉन मार्श को टीम का कप्तान बनाया था।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *