‘लड़की नहीं राजनीति…’, गोविंदा के साथ तलाक की खबरों पर बोलीं पत्नी सुनीता अहूजा


Govinda And Sunita Ahuja- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@OFFICIALSUNITAAHUJA
गोविंदा और सुनीता अहूजा

गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा अक्सर ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इससे पहले भी कई बार अपने बेवाक विचारों को लेकर  खबरों में रहने वाली सुनीता एक बार फिर चर्चा में हैं। हाउटरफ्लाई की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुनीता ने गोविंदा से तलाक की अर्जी दी है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है। लेकिन इन तलाक की अफवाहों के बीच सुनीता  अहूजा का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने गोविंदा से अलग रहने की असल वजह का खुलासा किया है। सुनीता बताती हैं कि  लड़की नहीं बल्कि राजनीति के लोग घर आने के कारण सुनीता अलग रहती हैं। गोविंदा और सुनीता लंबे समय से अलग रह रही हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। बल्कि सुनीता ने इस वीडियो में बताया था दरअसल राजनीति में जाने के बाद गोविंदा से  लोग बेटाइम आते रहते हैं। गोविंदा लेट सोते हैं और वहां लोगों का आना- जाना लगा रहता है। इसके चलते सुनीता और गोविंदा अलग-अलग बंगले में रहते हैं। 

 नए  ब्लॉग में चंडीगढ़ की कराई थी सैर

अपने नवीनतम व्लॉग में सुनीता दर्शकों को मुंबई से चंडीगढ़ की अपनी यात्रा पर ले गईं और मां महाकाली और काल भैरव के मंदिरों के दर्शन कराए। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर मां महाकाली के मंदिर पहुंचते हुए, जब पंडित से उनकी प्रार्थनाओं के बारे में पूछा गया, तो वह भावुक हो गईं। पंडित ने बताया कि बचपन से ही उनकी मां उन्हें मुंबई के महालक्ष्मी माता मंदिर ले जाती रही हैं और देवी उन्हें हमेशा से बहुत प्रिय रही हैं। वह और भी भावुक हो गईं और बताया कि जब वह 8-9 साल की थीं, तब से वह मंदिर जाती रही हैं। जब उनकी गोविंदा से मुलाकात हुई, तो उन्होंने देवी से उनके सुखी वैवाहिक जीवन और उनके साथ जीवन के लिए प्रार्थना की थी, और मां महाकाली ने उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी कीं, जिसमें उन्हें दो संतानों का आशीर्वाद भी शामिल था।

पहले भी उठ चुकी हैं तलाक की अफवाहें

बता दें कि  सुनीता और  गोविंदा के बीच तलाक की खबरों का ये सिलसिला पहली बार नहीं देखने को मिला है। इससे पहले भी दोनों के अलगाव की अफवाहें सामने आई हैं। लेकिन फिर भी दोनों साथ में रहे।  हिंदुस्तान  टाइम्स के साथ बातचीत में गोविंदा की मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि ‘सुनीता जी ने जो हालिया इंटरव्यू में बातें बोली हैं, ये उन सबका नतीजा है। उन्हें ज्यादा बोल दिया है और आप गोविंदा सर को जानते हैं।   

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *