
55 इंच वाले सबसे सस्ते स्मार्ट टीवी
55 इंच की स्क्रीन वाले LED स्मार्ट टीवी पर दमदार ऑफर दिया जा रहा है। अगर, आप कम खर्च में 55 इंच वाला स्मार्ट टीवी खरीदना चाह रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर चल रहे सेल में आप Xiaomi, Motorola, TCL iFFALCON जैसे ब्रांड्स के LED स्मार्ट टीवी को बेहद कम कीमत में घर ला सकते हैं। ये स्मार्ट टीवी आपको 75% तक सस्ते में मिल जाएंगे। आइए, जानते हैं 55 इंच स्क्रीन साइज वाले 5 सबसे सस्ते स्मार्ट टीवी के बारे में…
Xiaomi FX सीरीज
55 इंच स्क्रीन साइज वाले इस स्मार्ट टीवी में 4K LED डिस्प्ले दिया गया है, जो UHD रेजलूशन को सपोर्ट करता है। इस स्मार्ट टीवी में FireTV OS मिलता है, जिसमें आपको कई पसंदीदा OTT प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मिलेंगे। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 54,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर आप इसे 36% डिस्काउंट के साथ 34,999 रुपये में घर ला सकते हैं।
Motorola QLED TV
मोटोरोला का यह स्मार्ट टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्ट टीवी में 48W का स्पीकर दिया गया है। इसकी स्क्रीन में 4K रेजलूशन का सपोर्ट मिलता है। इसकी खरीद पर 50% तक का डिस्काउंट मिलेगा। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 64,999 रुपये है और इसे फ्लिपकार्ट से 31,999 रुपये में घर ला सकते हैं।
Thomson QLED TV
Thomson का यह स्मार्ट टीवी 29,999 रुपये में मिल रहा है। 59,999 रुपये की कीमत वाला यह टीवी 50% तक सस्ते में मिल रहा है। इसमें 4K UHD वाली स्क्रीन दी गई है। इसमें डॉल्वी एटमस, 40W स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जहां से आप हजारों OTT ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं।
iFFALCON 4K LED TV
TCL के इस स्मार्ट टीवी को 64% तक सस्ते में घर ला सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 73,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर इसे 25,999 रुपये में घर ला सकते हैं। यह स्मार्ट टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 4K रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही, यह MEMC, डॉल्वी एटमस जैसे सपोर्ट के साथ आता है।
Foxsky QLED TV
55 इंच स्क्रीन साइज वाला यह स्मार्ट टीवी महज 23,999 रुपये में मिल रहा है। इसकी कीमत 98,990 रुपये है और इसकी खरीद पर 75% तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहाहै। इस टीवी में 4K अल्ट्रा HD डिस्प्ले मिलता है। साथ ही, यह डॉल्वी ऑडियो, HDR10 जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें –
ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होते ही MPL, Dream11, Zupee का बड़ा फैसला, रियल मनी गेम हुए बंद