Samsung Galaxy S25 FE की कीमत लॉन्च से पहले लीक, इन दमदार फीचर्स के साथ जल्द देगा दस्तक


Samsung Galaxy S25 FE- India TV Hindi
Image Source : SAMSUNG
सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Samsung Galaxy S25 FE की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है। सैमसंग का यह फोन जल्द भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है। इस फोन के कई फीचर्स भी सामने आए हैं। सैमसंग का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy S24 FE को रिप्लेस करेगा। सैमसंग ने इसे पिछले साल 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। Galaxy S25 FE का लुक और डिजाइन साल की शुरुआत में पेश हुए Galaxy S25 की तरह ही होगा। हालांकि, फोन के डिस्प्ले से लेकर बैटरी में अपग्रेड देखा जा सकता है।

मिलेंगे ये खास फीचर्स

सैमसंग Galaxy S25 सीरीज के इस सबसे अफोर्डेबल फोन के बारे में टिप्स्टर ने जानकारी शेयर करते हुए बताया कि इसे नेवी, डार्क ब्लू, लाइट ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर में लॉन्च किया जा सकता है। पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy S24 FE की तरह ही इस फोन में भी 6.7 इंच का डायनैमिक AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

सैमसंग के इस फोन में Exynos 2400 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें 4,900mAh की दमदार बैटरी के साथ 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा यह फोन वाटर और डस्ट प्रूफ भी होगा। इसमें IP68 रेटिंग मिल सकती है, जिसकी वजह से फोन को पानी में डूबाने से भी यह खराब नहीं होगा। इसके अलावा इसमें Wi-Fi 6E कनेक्टिविटी मिल सकता है।










Samsung Galaxy S25 FE संभावित फीचर्स
डिस्प्ले 6.7 इंच AMOLED, 120Hz
प्रोसेसर Exynos 2400
बैटरी 4900mAh, 25W
स्टोरेज 8GB RAM + 256GB
कैमरा 50MP+ 12MP+ 5MP, 12MP
OS Android 15, OneUI 7

Samsung Galaxy S25 FE के बैक में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 12MP और 5MP के दो और कैमरे दिए जा सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग का यह फोन अगले महीने 4 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत EUR 679 यानी लगभग 69,000 रुपये से शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़ें –

Samsung Galaxy S24 FE की औंधें मुंह गिरी कीमत, 40% सस्ता हो गया सैमसंग का प्रीमियम फोन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *