
वीवो टी4 प्रो
Vivo T4 Pro जल्द भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। वीवो का यह मिड बजट फोन अगले सप्ताह 26 अगस्त को लॉन्च होगा। इस फोन में 6,500mAh की दमदार बैटरी के साथ-साथ तगड़े फीचर्स भी मिलेंगे। वीवो ने अपने इस फोन का कैमरा डिटेल रिवील किया है। यह फोन 50MP के दो कैमरे के साथ आएगा। साथ ही, इसमें 3X जूम वाला पेरीस्कोप कैमरा दिया जाएगा। वीवो का यह मिड बजट फोन पिछले साल लॉन्च हुए Vivo T3 Pro का अपग्रेड है।
कैमरा डिटेल लीक
फ्लिपकार्ट ने Vivo T4 Pro के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाया है, जिसमें इस फोन का कैमरा डिटेल रिवील हुआ है। वीवो का यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें 50MP के दो कैमरे दिए जाएंगे। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके साथ 50MP का 3x पेरीस्कोप जूम वाला टेलीफोटो लेंस मिलेगा। इसमें तीसरे कैमरा के साथ नीचे एक रिंग लाइट मिलेगी। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा।
वीवो टी4 प्रो कैमरा
Vivo T4 Pro की कीमत 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है। इस फोन को भारत में ब्लू और गोल्डन दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। Vivo T4 Pro में क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन की मोटाई 7.53mm होगी और इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें AI बेस्ड इमेजिंग फीचर्स मिलेंगे।
Vivo T3 Pro के फीचर्स
पिछले साल लॉन्च हुए Vivo T3 Pro में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। यह फोन 5500mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 6.77 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है और यह फोन 8GB रैम के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है। वीवो का यह फोन 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था।
यह भी पढ़ें –
55 इंच स्क्रीन वाले 5 सबसे सस्ते स्मार्ट टीवी, फ्लिपकार्ट सेल में मची है लूट