“अब, क्या खून और क्रिकेट एक साथ बहेंगे?” भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर संजय राउत ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी


Sanjay raut, Shiv sena- India TV Hindi
Image Source : PTI
संजय राउत, शिवसेना (UBT)

नई दिल्ली: शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच पर आपत्ति जताते हुए अमानवीय कदम बताया है। उन्होंने इस संबंध में पीएम मोदी को चिट्टी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि जब आप कहते हैं कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते तो फिर एशिया कप में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने की तैयारी क्यों की जा रहा है? अब, क्या खून और क्रिकेट एक साथ बहेंगे? संजय राउत ने इस कदम की निंदा की है।

सोशल मीडिया पर शेयर की चिट्ठी

संजय राउत ने अपनी चिट्ठी को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए लिखा-माननीय प्रधानमंत्री जी, पहलगाम हमले में मारे गए भारतीयों का खून अभी तक सूखा नहीं है, और उनके परिवारों के आँसू अभी तक नहीं थमे हैं। फिर भी, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना अमानवीय है! 

संजय राउत ने अपनी चिट्ठी में लिखा-ऐसी खबर है कि केंद्रीय खेल मंत्रालय ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मैचों को हरी झंडी दे दी है। देश के लोगों के लिए बेहद दुखद है। यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्रालय की सहमति के बिना यह संभव नहीं होता।

मैं आपके समक्ष देशभक्त नागरिकों की भावनाएं व्यक्त कर रहा हूं:-

  1. आप कहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है। अगर संघर्ष अभी भी जारी है, तो हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट कैसे खेल सकते हैं?
  2. पहलगाम हमला एक पाकिस्तानी आतंकवादी समूह द्वारा किया गया था, जिसने 26 महिलाओं के सिंदूर मिटा दिए थे। क्या आपने उन माताओं और बहनों की भावनाओं पर विचार किया है?
  3. क्या राष्ट्रपति ट्रम्प ने धमकी दी है कि अगर हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलेंगे तो वे व्यापार बंद कर देंगे?
  4. आपने घोषणा की थी कि “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।” अब, क्या खून और क्रिकेट एक साथ बहेंगे?
  5. पाकिस्तान के खिलाफ मैचों में बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी और ऑनलाइन जुआ खेला जाता है, जिसमें कथित तौर पर कई भाजपा सदस्य शामिल हैं। गुजरात के एक प्रमुख व्यक्ति जय शाह वर्तमान में क्रिकेट मामलों को संभाल रहे हैं। क्या इसमें भाजपा को कोई खास आर्थिक लाभ हो रहा है?

सैनिकों के शौर्य का अपमान 

अपनी चिट्ठी में इन बातों को उल्लेख करने के बाद संजय राउत ने आगे लिखा- माननीय प्रधानमंत्री जी, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना न केवल हमारे सैनिकों के शौर्य का अपमान है, बल्कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहित कश्मीर के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले प्रत्येक शहीद का भी अपमान है। ये मैच दुबई में हो रहे हैं। अगर ये महाराष्ट्र में होते, तो बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना इन्हें बाधित कर देती। हिंदुत्व और देशभक्ति की बजाय पाकिस्तान के साथ क्रिकेट को प्राथमिकता देकर, आप देशवासियों की भावनाओं को तुच्छ समझ रहे हैं। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) आपके इस फैसले की निंदा करती है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *