
संजू सैमसन
यूएई में 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड का ऐलान चयनकर्ताओं ने कर दिया है। टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड में टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को भी जगह मिली है जो लंबे समय के बाद इस फॉर्मेट में खेलते हुए दिख सकते हैं। गिल के टीम में वापस आने के बाद संजू सैमसन के लिए मुश्किलें जरूर बढ़ गई हैं, जो पिछली सीरीज में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग में जिम्मेदारी संभाल रहे थे। ऐसे में अगर गिल प्लेइंग 11 का हिस्सा होते हैं तो वह ओपनिंग में ही उतरेंगे ये तय है जिससे सैमसन को मिडिल ऑर्डर में खेलने का मौका जरूर मिल सकता है। वहीं सैमसन ने इसको लेकर अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
केरल क्रिकेट लीग में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरे सैमसन
संजू सैमसन अभी एशिया कप 2025 से ठीक पहले केरल क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन में खेल रहे हैं, जिसमें वह कोच्चि ब्लू टाइगर्स टीम का हिस्सा हैं। संजू 23 अगस्त को अलेप्पी रिपल्स के खिलाफ मुकाबले में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि सैमसन इस नंबर पर बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके, जिसमें वह 22 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 13 रन ही बना सके और इस दौरान उनके बल्ले से एक भी बाउंड्री देखने को नहीं मिली। ऐसे में सैमसन के इस बल्लेबाजी क्रम से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह आगामी एशिया कप में टीम इंडिया के लिए फिनिशर की भूमिका में खेलते हुए दिख सकते हैं।
सैमसन का मिडिल ऑर्डर में नहीं है बल्ले से बेहतर रिकॉर्ड
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का टी20 इंटरनेशनल में मिडिल ऑर्डर में बल्ले से रिकॉर्ड देखा जाए तो वह कोई खास देखने को नहीं मिला है, जिसमें उन्होंने अभी तक 5 या उससे नीचे सिर्फ 7 पारियों में बल्लेबाजी की है और इस दौरान वह कुल 93 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं, जिसमें सर्वाधिक स्कोर नाबाद 30 रनों का है। ऐसे में एशिया कप 2025 में संजू के लिए मिडिल ऑर्डर में अपनी जगह बनाना मुश्किल काम दिखाई दे रहा।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली और रोहित शर्मा लेंगे ODI क्रिकेट से संन्यास? BCCI उपाध्यक्ष ने तोड़ी चुप्पी
एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम की बढ़ गई टेंशन! स्टार बल्लेबाज के हेल्थ को लेकर आया ऐसा अपडेट