
शिकायतकर्ता गिरफ्तार
कर्नाटक के प्रसिद्ध श्री क्षेत्र धर्मस्थल मंजुनाथ स्वामी मंदिर में ‘सामूहिक दफन’ मामले में नया मोड़ आया है। विशेष जांच दल (SIT) ने इस मामले में मुख्य शिकायतकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। यह धर्मस्थल मामला तब सुर्खियों में आया, जब मंदिर और इसके ट्रस्टियों के खिलाफ मानहानिकारक सामग्री फैलाने का आरोप लगा।
गांव में सामूहिक बलात्कार और हत्याओं का आरोप
पुलिस ने उस शिकायतकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने आरोप लगाया था कि कर्नाटक के एक गांव में सामूहिक बलात्कार और हत्याएं हुई थीं। शिकायतकर्ता अब तक अपनी पहचान छिपाने के लिए नकाब पहने हुए था। पहली बार उसका नाम सीएन चिन्नय्या उर्फ चेन्ना बताया गया है।
झूठे दावे और मनगढ़ंत पाए गए आरोप
चेन्ना ने सामूहिक हत्याओं और दफनाने से जुड़े एक मामले में मुखबिर होने का दावा किया था। साथ ही उसने कानूनी सुरक्षा की मांग की थी। अधिकारियों ने बताया कि विशेष जांच दल (SIT) ने उसके दावों को लेकर उससे कई घंटों तक पूछताछ की और उसके दावे झूठे और मनगढ़ंत पाए जाने पर उसे हिरासत में ले लिया गया।
दावे से मुकरी महिला
एक महिला, जिसने पहले शिकायत की थी कि उसकी एमबीबीएस छात्रा बेटी धर्मस्थल से लापता हो गई है। वह भी अपने दावे से मुकर गई है। चेन्ना को कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है।