
आईफोन
iPhone 17 सीरीज अगले महीने लॉन्च होंगे। नए आईफोन के लॉन्च होते ही कंपनी पुराने मॉडल की कीमत घटा देती है। साथ ही, कुछ पुराने मॉडल को बंद भी कर देती है। अगले महीने से भारत में फेस्टिवल की शुरुआत होने वाली है। इस दौरान Amazon, Flipkart, Croma, Reliance Digital जैसे प्लेटफॉर्म पर फेस्टिवल सेल का आयोजन किया जाता है। इस सेल में आपको पुराने वाले आईफोन काफी सस्ते में मिलते हैं। अगर, आप भी पुराने वाले आईफोन मॉडल को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।
क्या पुराने iPhone सस्ते में खरीदना है फायदेमंद?
अगर, आप iPhone 17 लॉन्च होने के बाद iPhone 16 या iPhone 15 खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। इन दोनों आईफोन मॉडल के फीचर्स नए लॉन्च हुए iPhone 17 जैसे ही होंगे। हालांकि, कंपनी हर साल लॉन्च होने वाले आईफोन में अपग्रेड करने का दावा करती है, लेकिन वास्तव में तकनीकी तौर पर ये अपग्रेड इतने बेहतर नहीं होते हैं कि आप इसके लिए 15 से 20 हजार रुपये ज्यादा खर्च करें।
एप्पल अपने iPhone के साथ 7 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी अपडेट्स ऑफर करता है। ऐसे में अगर, आप iPhone 15 खरीदते हैं तो 2030 तक और iPhone 16 में 2031 तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलेंगे। फोन में वो सभी फीचर्स मिलेंगे, जो iPhone 17 में मिलेंगे। हालांकि, iPhone 15 में आपको Apple Intelligence यानी AI फीचर नहीं मिलता है लेकिन बांकी के फीचर्स iPhone 17 वाले ही होंगे।
ज्यादा पुराने मॉडल में नहीं है फायदा
वहीं, अगर आप ज्यादा पुराना iPhone मॉडल खरीदते हैं तो आपको इससे बचना चाहिए। ज्यादा पुराने आईफोन मॉडल जैसे कि iPhone 12, iPhone 13 या iPhone 14 खरीदते हैं तो इनमें आपको कई ऐसे फीचर्स नहीं मिलेंगे जो इनके बाद वाले आईफोन में मिलते हैं। इन आईफोन के बैक में 12MP वाले कैमरे मिलेंगे, जबकि iPhone 15 या इसके बाद वाले आईफोन में कंपनी ने 48MP का कैमरा दिया है। इसके अलावा इन पुराने आईफोन में डायनैमिक आईलैंड फीचर भी नहीं मिलेगा, जो iPhone 15 या इसके बाद वाले मॉडल में मिलते हैं।
ये भी पढ़ें –
Motorola Edge 60 Fusion की कीमत धड़ाम, हजारों रुपये सस्ता हुआ मोटोरोला का वाटरप्रूफ फोन