
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म ‘परम सुंदरी’ अपनी रिलीज से पहले ही चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि जान्हवी का किरदार और उनके द्वारा निभाए गए किरदार की प्रस्तुति है। फिल्म में जाह्नवी कपूर एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं जो मलयाली पृष्ठभूमि से जुड़ी है। लेकिन ट्रेलर रिलीज के बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, खासकर उनके उच्चारण, वेशभूषा और किरदार की सांस्कृतिक प्रामाणिकता को लेकर।
ट्रोलर्स को लेकर खुलकर बोलीं एक्ट्रेस
हाल ही में ET Digital को दिए एक साक्षात्कार में जाह्नवी ने इन आलोचनाओं पर सीधे टिप्पणी किए बिना अपने किरदार की पृष्ठभूमि पर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने बताया कि ‘परम सुंदरी’ में उनका किरदार एक मिश्रित विरासत से है आधा तमिल और आधा मलयाली। जाह्नवी ने साफ कहा कि न तो वह और न ही उनकी दिवंगत मां, अभिनेत्री श्रीदेवी, केरल से हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह लंबे समय से दक्षिण भारतीय संस्कृतियों की प्रशंसक रही हैं, और खासतौर पर मलयालम सिनेमा ने उन्हें हमेशा प्रभावित किया है। इस फिल्म ने उन्हें उस संस्कृति को करीब से समझने और उसमें खुद को डुबोने का अवसर दिया, जिसके लिए वह आभारी हैं।
मलयाली एक्सेंट को लेकर हुई थी ट्रोलिंग
लेकिन सोशल मीडिया पर आलोचनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। फिल्म के ट्रेलर और प्रोमो में जान्हवी के मलयाली उच्चारण और स्टाइल को कई दर्शकों ने अप्राकृतिक और स्टीरियोटाइपिकल कहा। इस बहस को और हवा तब मिली जब मलयालम गायिका पवित्रा मेनन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने जान्हवी की परफॉर्मेंस और मलयाली पहचान की प्रस्तुति पर सवाल उठाए। पवित्रा ने यह आरोप भी लगाया कि यह किरदार एक पूरी संस्कृति को सतही रूप से दर्शाता है। हालांकि, उनके वीडियो को जल्द ही इंस्टाग्राम से हटा दिया गया। पवित्रा ने दावा किया कि यह किसी तीसरे पक्ष की कॉपीराइट शिकायत के चलते हुआ। उन्होंने वीडियो हटाए जाने का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया और इसके साथ व्यंग्यपूर्ण अंदाज में लिखा, स्वतंत्रता दिवस की सभी आवाज़ों को शुभकामनाएं। यह टिप्पणी न केवल ट्रोलिंग की ओर इशारा करती है बल्कि यह भी संकेत देती है कि कैसे आलोचनात्मक आवाजों को दबाया जा रहा है। परम सुंदरी का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसे मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, और इससे पहले ही यह फिल्म कई स्तरों पर बहस और चर्चा का विषय बन गई है। अब देखना यह होगा कि दर्शक फिल्म को सिनेमाघरों में किस नजर से देखते हैं, क्या यह एक नई सांस्कृतिक झलक होगी या फिर उसी स्टीरियोटाइप का विस्तार जिसे लेकर आलोचना हो रही है।