
सांकेतिक तस्वीर
अहमदाबाद: अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गाज़ा के पीड़ित नागरिक बनकर मस्जिदों से पैसे वसूलने वाले सीरियाई गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अली मेघात अलज़हर नाम के एक सीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो टूरिस्ट वीज़ा पर भारत आया था। पूछताछ में पता चला कि वह इन पैसों का इस्तेमाल विलासिता पूर्ण जीवन जीने के लिए करता था। उसके तीन साथी पुलिस कार्रवाई के बाद भूमिगत हो गए हैं।
भारत से किया जाएगा डिपोर्ट
इनकी गतिविधियां देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करती हैं। ये वीज़ा नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हैं। एकत्र किए गए पैसों का उपयोग किस उद्देश्य से हो रहा है, इसकी जांच जारी है। इस मामले की जांच राज्य और केंद्र की एजेंसियां कर रही हैं। अली को हिरासत में लेकर ब्लैकलिस्ट करने और देश से निर्वासित (डिपोर्ट) करने की कार्रवाई शुरू की गई है।
क्राइम ब्रांच के अनुसार, पूछताछ के दौरान पता चला कि उगाही की गई रकम से सीरियाई गिरोह ऐशो-आराम की ज़िंदगी जी रहा था और पुलिस कार्रवाई के बाद आरोपियों के तीन मददगार लापता हैं। क्राइम ब्रांच ने कहा कि मामले की जांच राज्य और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की जा रही है। सीरियाई नागरिक को हिरासत में लिया गया है। उसे निर्वासित करने की प्रक्रिया चल रही है।