देव आनंद की खूबसूरत हीरोइन, सुपरस्टार से शादी के लिए ठुकराया परवान चढ़ता करियर, 32 की उम्र में मिली दर्दनाक मौत


Richa Sharma- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@TRISHALADUTT
ऋचा शर्मा।

भाग्यश्री से लेकर गायत्री जोशी तक, फिल्मी दुनिया में ऐसी कई हसिनाएं हैं जिन्होंने फिल्मी दुनिया में शानदार शुरुआत के बाद भी अपनी नई जिंदगी की खातिर एक्टिंग से दूरी बना ली। शादी के बाद इन हसिनाओं ने अपने परिवार को समय देना चुना और आज एक्टिंग से दूर होते हुए भी लग्जरी लाइफस्टाइल जी रही हैं। परिवार के लिए अभिनय से दूरी बनाने वाली हसिनाओं में ऋचा शर्मा का नाम भी शुमार है। वही ऋचा शर्मा, जिन्होंने देव आनंद की फिल्म ‘हम नौजवान’ (1985) में अपना करियर शुरू किया था। देव आनंद इस फिल्म के निर्देशक थे और ऋचा हीरोइन, इसके बाद उन्होंने चार और फिल्में कीं और फिर सुपरस्टार से शादी के बाद अभिनय को अलविदा कह दिया।

सुपरस्टार से रचाई शादी

ऋचा शर्मा ने 1985 में डेब्यू किया और फिर अनुभव (1986), इंसाफ की आवाज (1986), आग ही आग (1987) और सड़क छाप (1987) में काम किया और फिर इसी साल यानी 1987 में ही सुनील दत्त और नरगिस दत्त के बेटे और अभिनेता संजय दत्त से शादी कर ली और फिर फिल्मों से दूरी बना ली। दोनों की लव स्टोरी एक फिल्म के सेट से शुरू हुई थी, जिसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। मगर दोनों का रिश्ता काफी तनाव से होकर गुजरा।

जब ऋचा को हुई गंभीर बीमारी

ऋचा शर्मा का जन्म 6 अगस्त 1963 को न्यूयॉर्क में हुआ था और वह एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर भारत आई थीं। देव आनंद ने उन्हें अपनी फिल्म ‘हम नौजवान’ से लॉन्च किया। ऋचा का करियर परवान ही चढ़ रहा था कि उन्हें संजय दत्त से प्यार हो गया और फिर उन्होंने सुपरस्टार से शादी कर ली। संजय से शादी के बाद उन्होंने अपने करियर से ज्यादा परिवार और प्यार को महत्व दिया और फिल्मों से दूर हो गईं। दोनों की शादी में सब कुछ ठीक चल रहा था। दोनों जल्दी ही एक बेटी त्रिशाला के माता-पिता बन गए। लेकिन, ये खुशी लंबे समय तक नहीं टिक सकी। संजय दत्त से शादी के कुछ ही समय बाद पता चला कि ऋचा को ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी हो गई है।

इलाज के लिए अमेरिका चली गईं ऋचा

ब्रेन ट्यूमर के बारे में पता चलने पर ऋचा इलाज के लिए अमेरिका चली गईं और इस दौरान संजय दत्त भारत में अकेले रह गए। जिस समय ऋचा अमेरिका में इलाज करा रही थीं, उसी दौरान संजय दत्त अपनी जिंदगी में एक और उठा-पटक से गुजर रहे थे। 1993 में उनका नाम मुंबई बम धमाकों में आ गया, जिसमें 267 लोगों की जान चली गई थी। एक्टर को आर्म्स एक्ट के तहत दोषी मानते हुए शीर्ष अदालत ने कारावास की सजा सुनाई थी। यहां संजय विवादों में घिरे थे और वहां ऋचा अकेले ही जिंदगी और मौत के बीच जूझती रहीं।

1996 में ऋचा छोड़ गईं दुनिया

लंबे समय तक ऋचा इस गंभीर बीमारी से जूझती रहीं। उनके साथ उनकी नन्हीं बेटी त्रिशाला थीं, जिनकी देखरेख उनकी मां और बहन कर रही थीं। आखिरकार 1996 में ऋचा ने लंबे समय तक ब्रेन ट्यूमर से चली जंग के बाद इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ऋचा के निधन के बाद संजय दत्त ने 1998 में रिया पिल्लई से शादी कर ली, लेकिन 2008 में दोनों का रिश्ता टूट गया। रिया से अलग होने के बाद इसी साल संजय दत्त ने मान्यता दत्त से शादी कर ली, जिनसे उनके दो जुड़वा बच्चे शहरान और इकरा हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *