‘द बंगाल फाइल्स’ के सपोर्ट में उतरे विक्टर बनर्जी, बढ़ते विरोध ने बढ़ाई चिंता, राष्ट्रपति से की ये अपील


the bengal files- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@VIRALBHAYANI/@VIVEKAGNIHOTRI
विक्टर बनर्जी ने किया द बंगाल फाइल्स का समर्थन।

विवेक रंजन अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बनती जा रही है। 16 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, जो 16 अगस्त 1946 को कोलकाता में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की पृष्ठभूमि पर आधारित है। द बंगाल फाइल्स, विवेक अग्निहोत्री की सच सामने लाने वाली चर्चित ट्रिलॉजी की आखिरी कड़ी है, जिसमें द ताशकंद फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स शामिल हैं। जहां इसका दमदार टीजर दर्शकों को निडर कहानी की पहली झलक दिखा चुका है, वहीं कोलकाता में हुए ट्रेलर लॉन्च ने उत्सुकता को और बढ़ा दिया। इस फिल्म ने देशभर में चर्चा छेड़ दी है और हर जगह इसकी बात हो रही है।

विक्टर बनर्जी ने भी किया द बंगाल फाइल्स का समर्थन

फिल्म को सिर्फ समर्थन ही नहीं मिल रहा, बल्कि फिल्म को लेकर विवाद भी छिड़ गया है। फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब बंगाली सुपरस्टार विक्टर बनर्जी ने भी द बंगाल फाइल्स को लेकर अपना समर्थन किया है। उन्होंने भारत के राष्ट्रपति से अपील की है कि फिल्म की स्क्रीनिंग शांतिपूर्ण तरीके से होने दी जाए।

बंगाल में फिल्म को लेकर विवाद

निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स की स्क्रीनिंग 5 सितंबर 2025 को होने वाली है। जिसके जरिए मेकर्स ने बंगाल और भारत के इतिहास के एक काले और दर्दनाक अध्याय को सामने लाने की कोशिश है। लेकिन कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान फिल्म का ट्रेलर लॉन्च रोक दिया गया।

क्या बोले विक्टर बनर्जी?

इस पर चिंता जताते हुए बंगाली सुपरस्टार विक्टर बनर्जी ने कहा, ‘हमें लगता है कि पश्चिम बंगाल में होने वाली इस फिल्म की स्क्रीनिंग को भी जानबूझकर रोका या दबाया जा सकता है। ऐसे कदम न सिर्फ कला की आज़ादी छीनते हैं बल्कि लोगों को सच जानने और अपनी सोच रखने के अधिकार से भी दूर करते हैं। इसलिए हम भारत की माननीय राष्ट्रपति से अपील करते हैं कि फिल्म की स्क्रीनिंग बिना किसी डर या रुकावट के शांतिपूर्वक हो और कलाकारों व दर्शकों के अधिकार सुरक्षित रहें।’

द बंगाल फाइल्स की स्टारकास्ट

‘द बंगाल फाइल्स’ को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इसे अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस द्वारा पेश की गई है। यह विवेक अग्निहोत्री की ‘फाइल्स’ ट्रायोलॉजी का हिस्सा है, जिसमें ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ भी शामिल हैं। यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *