
गौरी खान की मां सविता छिब्बर का डांस वीडियो वायरल।
बॉलीवुड के किंग खान का परिवार इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के बाद अब उनके बेटे आर्यन खान ने भी फिल्मी दुनिया में अपनी शुरुआत कर दी है। हाल ही में आर्यन के शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का फर्स्ट लुक टीजर जारी किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। आर्यन बॉलीवुड में हीरो नहीं बल्कि डायरेक्टर बनकर अपनी शुरुआत कर रहे हैं, उनकी डायरेक्टोरियल सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीव्यू लॉन्च के बाद अब शाहरुख खान की सासू मां सविता छिब्बर भी सुर्खियों में हैं। सविता छिब्बर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बेटे विक्रांत छिब्बर के साथ ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं।
पोती आलिया छिब्बर ने शेयर किया वीडियो
गौरी खान की मम्मी सविता छिब्बर का ये वीडियो उनकी पोती आलिया छिब्बर ने शेयर किया है, जिसमें वह मस्ती में डांस करती नजर आ रही हैं और उनके डांस मूव्ज के सोशल मीडिया यूजर दीवाने हो चुके हैं। आलिया ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘अब आपको पता चला कि मुझे ये कहां से मिला। मेरे दो फेवरेट, दादी और पापा।’ वीडियो से साफ जाहिर है कि भले ही सविता छिब्बर 78 साल की हो गई हैं, लेकिन फन और मस्ती का मोड अभी भी ऑन है। उनका एक डांस वीडियो देखने के बाद यूजर भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।
फैमिली गैदरिंग का वीडियो वायरल
ये वीडियो फैमिली गेट टु गेदर है, जिसमें सविता छिब्बर को अपने बेटे विक्रांत के साथ डांस करते और एंजॉय करते देखा जा सकता है। वीडियो देखने के बाद यूजर 78 साल की सविता छिब्बर की एनर्जी की काफी तारीफ कर रहे हैं। गौरी खान की मम्मी सविता छिब्बर के इस वीडियो पर अब तक 2700 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
चर्चा में आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड
इन दिनों शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी काफी चर्चा में हैं, जिसकी वजह है उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू द बैड्स ऑफ बॉलीवुड। 20 अगस्त को शो का प्रीव्यू लॉन्च हुआ, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस दौरान आर्यन का भी स्वैग देखने को मिला। उन्होंने अपने डेब्यू शो से जुड़ी स्पीच से भी फैंस के दिल जीत लिए। शो को लेकर आर्यन ने जो स्पीच दी वो काफी दमदार और मजेदार थी। इस दौरान वह जिस अंदाज में बात करते दिखे, फैंस ने बिना देर किए उन्हें शाहरुख 2.0 बताना शुरू कर दिया।