
महावतार नरसिम्हा
साल 2025 में ‘सितारे जमीन पर’, ‘सैयारा’, ‘कुली’, ‘वॉर 2’ से लेकर ‘छावा’ तक कई फिल्मों ने कमाई के मामले में एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर दी। ये सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। लेकिन, मेगा बजट फिल्मों के बीच एक कम लागत की मूवी ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिसने 30 दिनों में मेकर्स को मालामाल कर दिया। खास बात यह है कि ये फिल्म बिना किसी हीरो-हीरोइन के ब्लॉकबस्टर हो गई। अब साउथ के मशहूर डायरेक्टर ने ऐलान किया है कि वह इसके कुल 7 पार्ट बनाने वाले हैं, जिसमें से एक 2025 में रिलीज हुई है। इसके पहले भाग को दर्शकों को से खूब प्यार मिला है। हम बात कर रहे हैं इसी साल रिलीज हुई अश्विन कुमार की एनिमेटेड हिंदी फिल्म की।
2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म के 7 पार्ट बनाने का ऐलान
हम यहां ‘महावतार नरसिम्हा’ की बात कर रहे हैं जो दर्शकों का 2037 तक मनोरंजन करने वाली है। होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘कांतारा’, केजीएफ चैप्टर 1-2 और सालार पार्ट 1: द सीजफाय की सफलता के बाद अब अश्विन कुमार की ये एनिमेटेड हिंदी पौराणिक महाकाव्य फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म की कहानी लोगों को बहुत पंसद आई, जिसके चलते मेकर्स ने इसके आगे के 6 पार्ट और रिलीज करने का फैसला लिया है। ‘महावतार नरसिम्हा’ महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म है। अब मेकर्स भविष्य में विष्णु के अन्य अवतारों की भी कहानी दिखाने वाले हैं। महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार धावकादेश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि भाग 1 (2035) और महावतार कल्कि भाग 2 (2037)।
महावतार नरसिम्हा ने 30 दिनों में कमाए इतने करोड़
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की है। 15 करोड़ के बजट में बनी ‘महावतार नरसिम्हा’ ने भारत 30 दिनों में अभी तक कुल 223.8 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 5 हफ्ते से ये फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई है। ‘महावतार नरसिम्हा’ भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी एनिमेटेड फिल्म बन गई है। 1.75 करोड़ रुपये की मामूली ओपनिंग से शुरू होने वाली ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। 30वें दिन फिल्म 8:00 बजे तक 3.2 करोड़ कमा चुकी है।