Aap Ki Adalat: आप की अदालत में पहुंचे बागेश्वर बाबा, अनंत अंबानी की शादी में चार्टर प्लेन से जाने पर कही ये बात


Bageshwar Baba in Aap Ki Adalat question asked by rajat sharma- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
Aap Ki Adalat: आप की अदालत में पहुंचे बागेश्वर बाबा

Bageshwar Baba in Aap Ki Adalat: इंडिया टीवी के चर्चित शो ‘आप की अदालत’ में इस बार हमारे मेहमान बने बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री। इस दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के तीखे सवालों को बखूबी जवाब दिया। बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ‘आप की अदालत’ में हिंदू राष्ट्र से लेकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तक पर बात करते नजर आए। उनका आरोप है कि भारत में कई इलाकों में हिंदू आबादी तेजी से कम हो रही है, और वह मतांतरण और लव जिहाद के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। चलिए बताते हैं कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रजत शर्मा के तीखें सवाल पर क्या जवाब दिया। 

क्या बोले बागेश्वर बाबा

पिछले साल जुलाई में अनंत अंबानी की शादी के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए अंबानी परिवार ने ऑस्ट्रेलिया में एक खास प्लान क्यों भेजा, यह पूछे जाने पर धीरेंद्र शास्त्री ने जवाब दिया, ‘हम वहां बुलाए गए। उन्होंने जो कार्य किया, अभूतपूर्व किया। अपनी विवाह परंपरा को, मांगलिक कार्य को, उत्सव को महोत्सव बनाया और सनातन संस्कृति के साथ मनाया। इस देश में अमीर बहुत हैं, पर ऐसी अमीरी होनी चाहिए जिसमें साधु भी हो, देश का नेता भी हो, देश का अभिनेता भी हो, और संत भी हो, महंत भी हो, आदर भी हो, सत्कार भी हो, त्योहार भी हो, उत्सव भी हो। हमें ये बात जंची है। 

अनंत अंबानी हमें दादा बोलते हैं: बाबा बागेश्वर

बाबा बागेश्वर ने कहा कि आपको आना है और अनंत ने फोन लगाकर कहा कि हम तब तक दूल्हा नहीं बनेंगे जब तक आप आओगे नहीं। वह हमें दादा कहते हैं। हमने कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया में हैं, हमारी कथा है, कथा छूट जाएगी तो दक्षिणा भी नहीं मिलेगी, बड़ी आफत हो जाएगी। तो उन्होंने कहा आप टेंशन न लो, आपकी कथा पर हम प्लेन भेजेंगे। तो उन्होंने फिर बड़ी वाली चील गाड़ी (चार्टर्ड प्लेन) भेज दी। उन्होंने बड़ी भारी गाड़ी भेजी। उसमें हम बढ़िया सोते चले आए। उसी में नहाने की व्यवस्था थी। गजब का हवाई जहाज था। हम तो भगवान से कह रहे थे कि ऐसी हर बार भेजें जो जो हमको बुला रहे। अब आपने नहीं भेजी है, वह आपकी कमी है।’

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *