Bigg Boss 19: कब और कहां देखें ग्रैंड प्रीमियर? डेट से लेकर टाइमिंग तक के बारे में जानें सब


Salman khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@JIOHOTSTAR
सलमान खान।

टीवी इंडस्ट्री का मोस्ट फेमस और सक्सेसफुल रियेलिटी शो बिग बॉस दर्शकों के बीच फिर लौट रहा है। सुपरस्टार सलमान खान बिग बॉस 19 लेकर फिर टीवी स्क्रीन पर दबंग अंदाज में दस्तक देने को तैयार हैं, जिसके चलते दर्शकों के बीच शो को लेकर जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई है। बिग बॉस 19 का प्रोमो भी जारी किया जा चुका है और साथ ही साथ मेकर्स की ओर से कंटेस्टेंट्स के बारे में भी हिंट मिलने लगे हैं। इस बीच लोग ये जानने को भी उत्सुक हैं कि आखिर रियेलिटी शो का ग्रैंड प्रीमियर कब और कहां देखा जा सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर कब और कहां देख सकते हैं और साथ ही बिग बॉस 19 के संभावित कंटेस्टेंट्स के बारे में भी बताते हैं।

कब और कहां देखें ग्रैंड प्रीमियर?

जब भी बिग बॉस का नया सीजन आता है, दर्शक ये जानने को बेताब हो उठते हैं कि इस सीजन में कौन-कौन से सेलिब्रिटी नजर आने वाले हैं। इसी उत्सुकता के चलते दर्शकों की शो के ग्रैंड प्रीमियर पर भी नजरें टिकी रहती हैं। बिग बॉस 19 को दर्शकों के बीच दस्तक देने में अब एक ही दिन बचा है। शो 24 अगस्त से शुरू होने वाला है। 24 अगस्त को शो का ग्रैंड प्रीमियर है, जो जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे से और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे से देखा जा सकता है।

पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट बने आवेज दरबार

जब से बिग बॉस 19 का ऐलान हुआ है तब से लेकर अब तक शो में शामिल होने को लेकर कई सेलिब्रिटीज का नाम सामने आ चुका है। इस साल बिग बॉस में 17 कंटेस्टेंट एंट्री लेंगे और फिर तीन से चार वाइल्ड कार्ड एंट्री शो में हो सकती हैं। हाल ही में मेकर्स ने पहले कंटेस्टेंट का वीडियो जारी किया, जिसकी झलक देखने के बाद दर्शकों का कहना है कि ये इंफ्लूएंसर और डांस कोरियोग्राफर आवेज दरबार हैं, जो गौहर खान के पति जैद दरबार के भाई और म्यूजि कंपोजर इस्माइल दरबार के बड़े बेटे हैं।

सलमान खान के शो में नजर आ सकते हैं ये स्टार

बिग बॉस 19 के लिए इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा जिन सेलेब्स की है, उनमें शहनाज गिल के भाई शहबाज, एक्ट्रेस अशूनर कौर, आवेज की दोस्त नगमा मिराजकर, इंफ्लूएंसर पायल गेमिंग, अभिनेत्री हुनर हाली गांधी, अनुपमा फेम गौरव खन्ना, बसीर अली, नेहल चुडासमा, संगीतकार अमाल मलिक, सिंगर श्रीराम चंद्रा, शफक नाज, अभिषेक बजाज, और कंटेंट क्रिएटर तान्या मित्तल के नाम शामिल हैं। हालांकि, ये दर्शकों की वोटिंग पर निर्भर करता है कि शो में कौन से सेलिब्रिटी नजर आएंगे और कौन नहीं, क्योंकि इस बार कंटेस्टेंट चुनने के लिए मेकर्स की ओर से राजनीति की थीम पर वोटिंग रखी गई है। शो में कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बांटा जाएगा, जिनमें से एक सत्ता और दूसरा विपक्ष होगी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *