
जैस्मिन-अली गोनी
अली गोनी और जैस्मीन भसीन टीवी के सबसे लोकप्रिय कपल में से एक हैं जो हमेशा अपनी शादी को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनकी कहानी खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस जैसे शो से पूरी दुनिया के सामने आई। यह जोड़ी 2020 से साथ है जो मई में अपने नए घर में शिफ्ट हुए थे। हाल ही में फराह खान को अपने कुक दिलीप के साथ उनके घर पर देख गया था। जैस्मीन-अली का आलीशान घर देख वह हैरान रह गईं। फराह खान के यूट्यूब शो विद योर कुक दिलीप के नए एपिसोड में फिल्म निर्माता ने अली गोनी और जैस्मीन भसीन के मुंबई स्थित घर का टूर करा। वीडियो में इस जोड़े के घर के अंदर की झलक दिखाई गई, जहां वे अपने दो प्यारे कुत्तों के साथ रहते हैं।
अली गोनी-जैस्मीन भसीन का 6 बेडरूम वाला आलीशान घर
अली और जैस्मीन का मुंबई स्थित घर एक 6 बेडरूम वाला अपार्टमेंट है, जिसे इस कपल ने दो फ्लैट को मिलाकर एक आलीशान घर जैसा बनाया है। अब जिसे कपल ने 4 बेडरूम में बदल दिया है, जहां उनके दो अलग बेडरूम और दो वॉक-इन क्लोसेट है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने घर के अंदर खुद के लिए कैफे भी बनाया हुआ है, जहां अली-जैस्मीन अपना क्वालिटी टाइम बताते हैं।
लग्जरी बैग्स बेचकर एक्ट्रेस खरीद सकती है घर
जैस्मीन की अलमारी में उनके महंगे बैगों का कलेक्शन देख वह हैरान हो गई, जिसमें एक कस्टम डायर बैग दिखाई दिया। यह सब देख फराह खान ने कहा कि अगर वह ये सारे बैग्स बेच दें तो शायद उन्हें एक फ्लैट मिल सकता है। यह सुन जैस्मिन कहती है, ‘हां, ये बेचकर एक घर ले सकते हैं। एक अच्छा फ्लैट आ सकता है।’ वहीं, अली की अलमारी में उनकी कीमती जैकेट, विंटेज शर्ट, बेसबॉल कैप और जूतों का कलेक्शन देख उन्हें अपने बेटे की याद आ गई।
अली गोनी का कमरा बना गोदाम
अली ने फिर फराह को बताया कि उन्होंने दो अलग-अलग फ्लैटों के बीच की दीवार तोड़कर उसे एक बड़ी जगह बना दी है। फिर वे अली के वॉक-इन क्लोसेट में गए जो डिजाइनर जैकेट, हैट, शर्ट और टी-शर्ट से भरा था। फराह ने पूरी चीज देखी और कहा, ‘मुझे लगा था कि सिर्फ मेरे बेटे का क्लोसेट ही ऐसा दिखता है। हे भगवान, अली ने अपने लिए जो गोदाम बनाया है… उसे देखो। यह अली का ही कमरा हो सकता है। इस जगह पर तुम्हें कुछ भी कैसे मिल जाता है?’ इस पर अली ने जवाब दिया, ‘मेरे पास हर चीज के लिए जगह है… प्रिंटेड शर्ट अलग शेल्फ पर जाती हैं और प्लेन शर्ट अलग शेल्फ पर।’