कैमरून ग्रीन ने ठोकी धमाकेदार सेंचुरी, ऑस्ट्रेलिया के वनडे इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा


Cameron Green- India TV Hindi
Image Source : GETTY
कैमरून ग्रीन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज कैमरून ग्रीन ने तूफानी अंदाज में शतक लगाया। उन्होंने 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल के नाम है। मैक्सवेल ने 2023 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ 40 गेंदों में शतक लगाया था।

47 गेंदों में कैमरून ग्रीन ने लगया शतक

कैमरून ग्रीन ने इस मैच में 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और वह 55 गेंदों में 118 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 8 छक्के लगाए। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी मैक्सवेल का नाम है। उन्होंने 2015 में श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंदों में शतक लगाया था। जेम्स फॉकनर ने भारत के खिलाफ 2013 में 57 गेंदों में सेंचुरी ठोकी थी।

पहली बार हुआ ऑस्ट्रेलिया के वनडे इतिहास में ऐसा

ऑस्ट्रेलिया के वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक मैच में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया हो। इस मैच में ग्रीन से पहले ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श भी शतक लगाने में कामयाब रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के अलावा वर्ल्ड क्रिकेट में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने ये कारनामा किया है।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए अफ्रीकी गेंदबाज

इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 250 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। हेड 103 गेंदों पर 142 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मार्श ने 100 रनों का योगदान दिया। एलेक्स कैरी ने 37 गेंदों पर 50 रन का योगदान दिया। वहीं ग्रीन ने भी 118 रन बनाए। 50 ओवर बैटिंग करने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 431 रन बनाने में कामयाब रही। अब देखना ये होगा कि साउथ अफ्रीका की टीम इस टारगेट को हासिल कर पाती है या नहीं।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *