
विपिन के बेटे ने पिता की हकीकत बताई है
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए एक महिला को उसके बेटे और बहन के सामने जला दिया गया। जलने के बाद महिला तड़पती रही। उसकी बहन को भी इस कदर पीटा गया कि वह बेहोश हो गई। पड़ोसियों की मदद से बुरी तरह जल चुकी निक्की को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। दिल्ली ले जाते समय रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। अब महिला के बेटे ने अपने पिता और दादी की हैवानियत बयां की है।
निक्की के बेटे ने बताया कि उसके पिता ने मां पर कोई तरल पदार्थ फेंका और लाइटर से आग लगा दी। निक्की का जलते हुए वीडियो भी सामने आया है। वहीं, दूसरे वीडियो में उसे फर्श पर बैठे हुए देखा जा सकता है। उसके शरीर पर जगह-जगह जलने के निशान हैं।
निक्की की बहन ने बताई कहानी
निक्की की शादी साल 2016 में विपिन के साथ हुई थी। वहीं, उसकी बड़ी बहन कंचन की शादी विपिन के बड़े भाई से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों बहनों को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। 21 अगस्त के दिन कंचन के साथ भी जमकर मारपीट हुई थी। आरोपी 36 लाख रुपये दहेज में मांग रहे थे। उन्होंने कंचन को भी जान से मारने की बात कही थी। इसके बाद निक्की को जला दिया। कंचन ने बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे भी तब तक पीटा गया, जब तक वह बेहोश नहीं हो गई। जब कंचन को होश आया तो पड़ोसी निक्की को अस्पताल ले जा चुके थे और बाद में उसकी मौत हो गई।
विपिन का ढोंग
विपिन के बेटे ने भले ही उसे बेकनाब कर दिया हो, लेकिन वह घटना के बाद बेकसूर होने का नाटक करता रहा। सोशल मीडिया पर निक्की के साथ फोटो शेयर करते हुए उसने दावा किया कि निक्की ने आत्महत्या की है। उसने लिखा कि “तुमने मुझे बताया क्यों नहीं कि क्या हुआ था? तुम मुझे क्यों छोड़कर चली गईं? तुमने ऐसा क्यों किया? दुनिया मुझे हत्यारा कह रही है, निक्की। मेरे साथ बहुत गलत हो रहा है, तेरे जाने के बाद।” विपिन ने दूसरी स्टोरी भी लगाई थी, जिसमें निक्की और विपिन मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका बेटा भी साथ बैठा है और खुश दिखाई दे रहा है। इस वीडियो का कैप्शन है, “मैं बर्बाद हो गया। मेरे पास कुछ नहीं बचा।”