डेविड मलान का टी-20 क्रिकेट में बड़ा कारनामा, इस मामले में सुरेश रैना से निकले आगे


David Malan & Suresh Raina- India TV Hindi
Image Source : GETTY
डेविड मलान & सुरेश रैना

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मलान इन दिनों द हंड्रेड मेंस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में वह नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम का हिस्सा हैं। 24 अगस्त को ओवल इंविंसिबल के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने ओपनिंग करते हुए 34 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने टी-20 में एक देश में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें कि द हंड्रेड 100 बॉल का टूर्नामेंट होता है, लेकिन इसके रिकॉर्ड की गिनती टी-20 क्रिकेट में होती है।

विराट कोहली का नाम है टॉप पर

मलान ने अब तक इंग्लैंड में 240 टी-20 पारियों में 32.45 की औसत से तीन शतकों और 43 अर्धशतकीय पारी के बदौलत 6555 रन बनाए हैं। वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में एक ही देश में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। रैना की बात करें तो उन्होंने भारत में टी-20 प्रारूप में 237 पारियों में 32.92 की औसत से 6553 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतकीय और 43 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली।

टी-20 क्रिकेट में एक देश में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो वहां विराट कोहली का नाम टॉप पर है। विराट ने भारत में 278 पारियों में 42.37 की औसत से 9704 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक और 74 अर्धशतक शामिल हैं। रोहित शर्मा और शिखर धवन इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। रोहित ने भारत में 8426 और धवन ने 7626 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के ही खिलाड़ी जेम्स विंस चौथे स्थान पर हैं, उन्होंने इंग्लैंड में टी-20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 243 पारियों में 34.73 की औसत से पांच शतक और 53 अर्धशतकों की मदद से 7398 रन बनाए हैं।

टी-20 क्रिकेट में एक देश में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

प्लेयर रन देश
Virat Kohli 9704 भारत
रोहित शर्मा 8426 भारत
शिखर धवन 7626 भारत
जेम्स विंस 7398 इंग्लैंड
डेविड मलान 6555 इंग्लैंड
सुरेश रैना 6553 भारत

द हंड्रेड 2025 में डेविड मलान का प्रदर्शन

मलान ने इस सीजन द हंड्रेड में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 7 पारियों में 144.35 की स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है। नॉर्दर्न सुपर चार्जर्स की टीम पॉइंट्स टेबल में पांच जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। अब आने वाले मैचों में डेविड मलान और उनकी टीम कैसा प्रदर्शन करती है ये देखना दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़ें:

एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान ने किया स्क्वाड का ऐलान, 17 धाकड़ प्लेयर्स को मिली जगह

9 छक्के लगाकर LSG के खिलाड़ी ने ठोकी सेंचुरी, शतक लगाने के बाद फिर फ्लॉप हुए रिंकू सिंह

 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *