
निक्की हत्याकांड पर बोलीं खुशबू पटानी
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन और एक्स आर्मी ऑफिसर खुशबू पटानी हमेशा हर तरह के मामले पर अपने विचार रखती है, जिसकी वजह वह लोगों के बीच सुर्खियों में रहती हैं। खुशबू अक्सर ही देश में हो रही घटनाओं पर बेबाकी से अपनी बातें सबके सामने रखती है। अब खुशबू पाटनी ने निक्की हत्याकांड पर बात की और कुछ वीडियो शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया है। खुशबू ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड के मामले पर बात करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
निक्की हत्याकांड पर खुशबू पाटनी का पोस्ट
खुशबू पाटनी ने निक्की हत्या के मामले पर अपनी आवाज उठाई है और अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर खुशबू ने निक्की की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मनीषा बहन के बाद अब निक्की बहन! कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने वाले कहां गए? निक्की ने कभी सोचा नहीं होगा कि वो ऐसे दुनिया को अलविदा कहेंगी… मनीषा बहन के बाद अब निक्की बहन! ये हैं हमारी इज्जत, हमारी बेटियां… धिक्कार है मां बाप पर जो दहेज देते हैं या दहेज लेते हैं, गैर कानूनी होने के बाद यह आज भी चल रहा है। समाज जागो या हमारे कुर्बानियों से ही जागोगे?’
दिशा पाटनी की बहन ने मांगा न्याय
हर तरफ शैतान और उनके नेता हैं जो सिर्फ औरत के चरित्र पर कमेंट करते हैं लेकिन आज वो गायब है! हैवान एक पल सोचता नहीं पीड़ा! हैवान हर हद पर करेगा ये आपके और मेरे बीच हैं ये वो हैं जो हर लड़की को ‘आर’ बोलता है और अपने ही घर की औरत को जलाते हैं! उम्मीद करती हूं प्रसन्न कुछ न्याय करकाएगी @uppolice @mयोगी_आदित्यनाथ जागो भारत जागो! अस्वीकरण – इस पोस्ट में दी गई तस्वीर कई लोगों को परेशान करने वाली लग सकती है। कृपया अपनी इच्छानुसार देखें या छोड़ें!’
निक्की को दहेज के लिए जिंदा जलाया
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव के कासना थाना क्षेत्र से 23 अगस्त को ये जानकारी सामने आई कि एक परिवार ने अपनी बहू को जिंदा जलाकर मारा डाला। ससुरालवालों पर आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर बहू को जिंदा जलाकर मार डाला गया। आरोप है कि पति, सास ओर ससुर समेत चार लोगों ने दहेज की डिमांड पूरी नहीं करने पर विवाहिता के साथ मारपीट की और ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। इलाज के पहले ही निक्की की मौत हो गई।
